Azamgarh News: आजमगढ़ (Azamgarh) के तहबरपुर (Tahbarpur) थाना अंतर्गत ईश्वरपुर खास गांव (Ishwarpur Khas Village) में सोमवार की रात शादी की सालगिरह का जश्न मना रहे लोगों को एक पिकअप वाहन ने रौंद दिया जिससे पिता-पुत्र समेत तीन लोगों की मौत हो गई. पुलिस (Azamgarh Police) ने यह जानकारी दी.


सीएम योगी ने शोक व्यक्त किया
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Aditya Nath) ने इस दुर्घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया है और अधिकारियों को घायलों का समुचित इलाज सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है. पुलिस ने बताया कि सोमवार की रात लगभग 11 बजे नशे में धुत पिकअप चालक ने शादी की सालगिरह का जश्न मना रहे लोगों को रौंद दिया. इसमें पिता पुत्र समेत तीन लोगों की मौत हो गई. 


पिता-बेटे समेत तीन लोगों की मौत
मरने वाले लोगों में हरिराम (Hariram) और उनका पुत्र अंगद (Angad) तथा रामसमुझ (Ramsamujh) शामिल है. पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम (Postmortem) के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है. लखनऊ (Lucknow) में एक आधिकारिक प्रवक्ता ने कहा कि मुख्यमंत्री (Chief Minister)  ने इस घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया है और मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है. उन्होंने अधिकारियों को घायलों का समुचित इलाज सुनिश्चित करने का भी निर्देश दिया.


ये भी पढ़ें:-


International Yoga Day 2022: गोंडा में योग दिवस के मौके पर हजारों लोगों का उमड़ा हुजूम, ये लोग रहे मौजूद


Amroha Crime: अमरोहा में बारात देख रहे थे टीचर, डीजे पर डांस कर रहे युवक ने अचानक की हर्ष फायरिंग, हो गया बड़ा हादसा