Azamgarh Crime: आजमगढ़ में छात्रा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, परिजनों ने प्रेमी पर लगाया हत्या का आरोप, पुलिस जांच जुटी
UP News: जमगढ़ के ब्रह्मस्थान मोहल्ले में रह रही छात्रा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. छात्रा के परिजनों ने उसके प्रेमी पर गला दबाकर हत्या करने का आरोप लगाया है. पुलिस जांच मे जुटी.
Azamgarh News: आजमगढ़ के ब्रह्मस्थान मोहल्ले में रह रही छात्रा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो जाने के बाद प्रेमिका के परिजनों ने प्रेमी पर गला दबाकर हत्या किया जाने का आरोप लगाया है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मामला शहर कोतवाली क्षेत्र के ब्रह्मस्थान का है. एसपी सिटी ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
जानकारी के अनुसार 21 वर्षीय खुशबू यादव पुत्री राम अवध यादव निवासी देवारा कदीम परमेश्वर का पूरा थाना महाराजगंज जनपद आजमगढ़ बीए द्वितीय वर्ष की छात्रा थी. वह शहर के ब्रह्मस्थान क्षेत्र स्थित एक हॉस्टल में पिछले एक वर्ष से रहकर SSC की कोचिंग कर रही थी. खुशबू के साथ राजू यादव पुत्र हरिनाथ यादव निवासी पीयूआ ताल थाना घोसी जनपद मऊ भी रहता था. 3 अगस्त की रात तक 12:00 बजे हॉस्टल के कमरे में ही संदिग्ध परिस्थितियों में खुशबू की मौत हो गई.
प्रेमी पर लगा हत्या का आरोप
खुशबू की मां रीता का आरोप है कि खुशबू के प्रेमी राजू यादव ने गमछे से गला दबाकर उसकी पुत्री की हत्या कर दी है. पुलिस को दी गई तहरीर में खुशबू की मां रीता ने बताया कि खुशबू और राजू यादव एक ही कमरे में साथ-साथ रहते थे, राजू यादव शादी का झांसा देकर उसकी पुत्री के साथ शारीरिक संबंध बनाता रहा जब मेरी पुत्री शादी के लिए दबाव बनाने लगी तो उसके प्रेमी राजू यादव ने गला दबा कर उसकी हत्या कर दी. उन्होंने आरोपी के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की है.
वही खुशबू के मामा के लड़के जीयनपुर थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर गांव निवासी मोहित यादव ने बताया कि खुशबू की छोटी बहन महिमा भी उसी के साथ हॉस्टल में रहकर पढ़ती थी लेकिन जब राजू उसके साथ रहने लगा तो महिमा हॉस्टल छोड़कर दूसरे स्थान पर रहने चली गई. उसने बताया कि पिछले 6 महीने से खुशबू और राजू एक साथ रह रहे थे. कल रात में खुशबू और राजू के बीच झगड़ा हुआ था. राजू शराब के नशे में धुत था उसने गमछे से गला दबाकर खुशबू की हत्या कर दी.
इस मामले में एसपी सिटी शैलेंद्र लाल ने बताया कि बीए की छात्रा का शव घर के अंदर से मिला था. शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. फील्ड यूनिट में मौके पर जाकर परीक्षण किया. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें: केदारनाथ मार्ग में फंसे यात्रियों का रेस्क्यू अभियान अभी भी है जारी, SDRF-NDRF टीम हैं तैनात