Azamgarh News: आजमगढ़ (Azamgarh) भ्रमण पर आए उत्तर प्रदेश के पंचायती राज विभाग मंत्री दयाशंकर मिश्रा (Dayashankar Mishra) निरीक्षण करने आजमगढ़ के नरौली स्थित मलिन बस्ती (Malin Basti) मोहल्ले में पहुंचे तो वहां के स्थानीय लोगों ने अपने परेशानियों से अवगत कराया. वहीं मंत्री ने लोगों की परेशानियों के निपटारे का आश्वासन भी दिया. एक स्थानीय ने बताया कि यहां पर कचरों का अंबार लगा होता है. गलियों में गंदा पानी जमा रहता है जिसको रातों-रात साफ करवाया गया.
मंत्री ने दिया ये आश्वासन
स्थानीय ने आगे बताया कि यहां कभी साफ सफाई नहीं होती, जब मंत्री जी का यहां आना हुआ तो उसको लेकर साफ सफाई की गई. हम लोगों ने मंत्री को अवगत करा दिया है उन्होंने निपटारे का आश्वासन दिया है. मंत्री से जब खराब सड़कों पर बात की गई तो उन्होंने बताया कि बरसात का समय है, इस वजह से सड़क को बनवाना प्रभावित होता है. जैसे ही बरसात खत्म होती है तो अच्छी सड़कों का निर्माण शुरू हो जाएगा. उन्होंने कहा कि यह जिला मुख्यमंत्री जी के प्राथमिकता का जिला है.
अखिलेश यादव को लेकर कही ये बात
अखिलेश यादव के हाल ही में आजमगढ़ दौरे को लेकर उन्होंने कहा कि 2024 में जनता इंटरेस्ट के साथ जीत दिलाएगी. उन्होंने कहा कि सरकार आने दीजिए, उनके करनी और कथनी का पता चल जाएगा. हम लोग शुद्ध ब्याज की बात नहीं करते, हम लोग सिर्फ मूलधन की बात करते हैं. हम जो इस जिले में जो कमियां है उसको पूरा करना चाहते हैं. उन्होंने आगे कहा कि केंद्र और प्रदेश की जितनी योजनाएं हैं मुख्य रूप से लोगों तक पहुंचानी हैं.
ये भी पढ़ें:-
Ghaziabad Circle Rate: अब गाजियाबाद में प्रॉपर्टी खरीदना होगा महंगा, नए सर्किल रेट आज से हुए लागू