Azamgarh Crime: आजमगढ़ में पुलिस ने बदमाशों के गैंग को दबोचा, इतना सामान बरामद
UP Crime: आजमगढ़ में बिजनौर के रहने वाले पांच बदमाशों को धर दबोचा गया उनके कब्जे से एक स्कॉर्पियो गाड़ी, तीन तमंचा, पांच कारतूस, 800 ग्राम चांदी और 17 ग्राम सोने के आभूषण बरामद किए गए
Azamgarh News: आजमगढ़ (Azamgarh) के रानी की सराय थाना क्षेत्र में पुलिस और स्वाट टीम की संयुक्त कार्रवाई में बिजनौर निवासी पांच बदमाशों को धर दबोचा गया. साथ ही उनके कब्जे से एक स्कॉर्पियो गाड़ी, तीन तमंचा, पांच कारतूस, 800 ग्राम चांदी और 17 ग्राम सोने के आभूषण बरामद किए गए. साथ ही कब्जे से 16, 940 रूपए भी बरामद किए हैं. ये बदमाश किसी एक को टार्गेट कर उसे अकेला मिलने पर लूट की वारदात को अंजाम देते थे. वहीं इन आरोपियों ने पुलिस पूछताछ में कई वारदातों को कबूल किया है.
ऐसे देते थे घटना को अंजाम
एसपी सिटी शैलेंद्र लाल ने खुलासा कर बताया कि यह बदमाश आजमगढ़ के अलावा झांसी, बिजनौर, संत कबीर नगर, अंबेडकर नगर समेत कई जनपदों में घटना को अंजाम दे चुके हैं. इनका अपराध का तरीका ऐसे था कि यह स्कॉर्पियो से लोगों को ढूंढते थे फिर उसके पीछे लग जाते थे और ऑटो या बस या पैदल जहां कहीं कोई अकेला मिलता तो उसके सामान पर हाथ साफ कर देते थे.
आरोपियों को किया गया गिरफ्तार
आरोपियों में मोहम्मद जीशान पुत्र हनीफ, जीशान पुत्र नसीम, नफीस, नाजिम व अनीस पुत्र यासीन हैं. पुलिस की पूछताछ में इन्होंने आजमगढ़ के नरौली रानी की सराय के विभिन्न क्षेत्रों रोडवेज बस स्टैंड भवन नाथ समेत कई इलाकों में वारदात को अंजाम देने की बात कबूली है.
Rakesh Tikait: अलग संगठन बनाने पर BKU का एक्शन, राजेश सिंह चौहान समेत सात नेता बर्खास्त