Azamgarh News: आजमगढ़ (Azamgarh) में पुलिस का ऑपरेशन लंगड़ा लगातार जारी है. जिले में पिछले 24 घंटे से लगातार चार एनकाउंटर हुए हैं. पहला एनकाउंटर थाना बरदह पुलिस और पशु तस्कर के बीच हुआ. इस मुठभेड़ में आरोपी आसिफ घायल हो गया था, वहीं दूसरी मुठभेड़ फूलपुर (Phoolpur) में दो अंतर्जनपदीय गैंगस्टर 25 हजार के इनामी कलीम और तबरेज की पुलिस मुठभेड़ में दोनों घायल हुए थे. तीसरी मुठभेड़ थाना देवगांव (Devgaon) में अंतर्जनपदीय पशु तस्कर गैंग के दूसरे अपराधी शाह आलम उर्फ भोलू से हुई थी जिसमें आरोपी घायल हो गया था.


क्या है पूरा मामला?
इसी क्रम में अब चौथी मुठभेड़ थाना निजामाबाद (Nizamabad) और अपराधी के बीच हुई है. यह अपराधी निजामाबाद में लूट, डकैती जैसी घटनाओं को अंजाम दे चुका है जो करीब आधा दर्जन मामलों में वांछित चल रहा था. मुठभेड़ में अपराधिक गणेश के दाहिने पैर में गोली लगी है और उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है. अपर पुलिस अधीक्षक नगर शैलेंद्र लाल ने बताया कि अपराधी गणेश डकैती, लूट आदि कामों में संलिप्त रहता था जिसके साथ पुलिस की थाना निजामाबाद के गोदी कोल्ड स्टोर के पास मुठभेड़ हुई है. 


पुलिस ने मुठभेड़ के बाद किया गिरफ्तार 
अपर पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र लाल (Shailendra Lal) ने बताया कि अपराधी आजमगढ़ के थाना निजामाबाद में लूट, डकैती, छिनैती जैसे करीब आधा दर्जन मामलों में वांछित हैं. अपराधी के दाहिने पैर में गोली लगी है, उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है. आरोपी के पास से अवैध असलहा और कारतूस भी बरामद किए गए हैं. 


यह भी पढ़ें:-


Ayodhya Ramlila 2022: अयोध्या की रामलीला ने बनाया रिकॉर्ड, अबतक 25 करोड़ से ज्यादा लोगों ने देखा, आयोजन समिति ने किया बड़ा दावा


Etawah News: इटावा में रामलीला मंच और पंडाल में लगी भीषण आग, लोगों ने भाग कर बचाई जान