आजमगढ़ पहुंचे समाजवादी पार्टी के युवा संगठन लोहिया वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रदीप तिवारी ने बीजेपी सरकार को जमकर निशाने पर लिया. उन्होंने कहा समाजवादी पार्टी 2022 के चुनाव में 400 सीटों के साथ सत्ता में आएगी. समाजवादी पार्टी ने हमेशा से जनहित के मुद्दे पर सड़क पर संघर्ष करने का काम किया है.
समाजवादी पार्टी के कार्यक्रम “आओ चलो बूथ के पास चौपाल करें” को लेकर प्रदेश के अलग-अलग जनपदों में निकले लोहिया वाहिनी के अध्यक्ष प्रदीप तिवारी तय कार्यक्रम के अनुसार आजमगढ़ पहुंचे और पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर रणनीति तय की. वहीं अगला मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को बनाने के लिए संकल्प दिलाया. प्रदीप तिवारी ने कहा कि प्रदेश सरकार पूरी तरीके से फेल हुई है.
समाजवादी पार्टी 400 सीटें जाएगी
समाजवादी पार्टी हर मुद्दे को जोर-शोर से उठा रही है. प्रदेश सरकार से युवा, किसान, व्यापारी कोई खुश नहीं है. सभी इस सरकार को बदलना चाह रहे हैं. समाजवादी पार्टी ही एकमात्र विकल्प है. उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी हर बूथ को मजबूत करना चाह रही है और 400 सीट जीतेगी. आजमगढ़ के सांसद अखिलेश यादव के अपने संसदीय क्षेत्र में ना आने के सवाल पर कहा कि वह ऑनलाइन हमेशा यहां के लोगों से जुड़े रहते हैं और यहां के मुद्दे को लेकर संवेदनशील हैं.
मुख्तार अंसारी के पार्टी जॉइनिंग के सवाल पर साधी चुप्पी
वहीं मुख्तार अंसारी के पार्टी जॉइनिंग के सवाल पर प्रदीप तिवारी चुप्पी साध गए और कहा कि नो कमेंट. वहीं उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से आजमगढ़ में अतिवृष्टि हुई है यहां का प्रशासनिक मशीनरी पूरी तरीके से फेल है. समाजवादी पार्टी के नेता इस मुद्दे को लेकर मुखर हैं. हालांकि पत्रकारों ने स्थानीय नेताओं के प्रभावित क्षेत्रों में पार्टी जनों के न जाने को लेकर सवाल खड़ा किया लेकिन लोहिया वाहिनी के अध्यक्ष ने कहा कि समाजवादी पार्टी के नेता आम जनता के साथ हमेशा खड़े रहते हैं.
यह भी पढ़ें:
NHRC ने 'फर्जी मुठभेड़ों' के मामले पर असम के डीजीपी से मांगी कार्रवाई रिपोर्ट, 4 सप्ताह का दिया समय
IN PICS: असम के मुख्यमंत्री की अनोखी पहल, गैंडों के 2479 सींग को जलाया गया, जानें वजह