Azamgarh News: आजमगढ़ में जहरीली शराब कांड को लेकर एक बड़ा खुलासा हुआ है. जिसमें एक सपा विधायक को जहरीली शराब कांड का मास्टरमाइंड बताया जा रहा है. सपा विधायक जहरीली कांड में आरोपी बनाए गए है. पुलिस ने विवेचना के बाद बाहुबली सपा विधायक रमाकांत यादव को लेकर ये खुलासा किया है. इसी के साथ आजमगढ़ पुलिस कोर्ट से रिमांड लेकर सपा विधायक रमाकांत यादव से पूछताछ करेगी. ज़हरीली शराब कांड प्रकरण में शनिवार को कोर्ट में रमाकांत यादव को तलब किया गया है. 


क्या है पूरा मामला?
बता दें कि फरवरी महीने में सरकारी ठेके की शराब पीने से 13 लोगों की मौत हो गई थी. बाहुबली रमाकांत यादव का भांजा रंजेश यादव सरकारी ठेके का अनुज्ञापी था. इसी के साथ आरोपी रमाकांत यादव  अपने भांजे के नाम से मौत का कारोबार चला रहे था. सपा विधायक रमाकांत यादव के ज़हरीली शराब के कारोबार से 13 लोगों की मौत के बाद पुलिस ने बाहुबली रमाकांत के भांजे समेत 15 से अधिक लोगों को गिरफ्तार कर लिया था.


13 लोगों की हो गई थी मौत
इसके बाद पुलिस ने मामले की विवेचना करते हुए सपा विधायक रमाकांत यादव का भी खुलासा किया और पाया कि आरोपी भी अपने भांजे के साथ इस कारोबार में शामिल था. अब पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बाहुबली रमाकांत यादव को इस मामले का मास्टरमाइंड बताया है. बीते 23 फरवरी को अहरौला थाना क्षेत्र के माहुल कस्बे में जहरीली शराब पीने से 13 लोगों की मौत मामले में शनिवार को रमाकांत यादव को तलब किया गया है.


ये भी पढ़ें:-


कर्नाटक में 'योगी मॉडल' की तारीफ पर भड़के सपा सांसद शफीकुर्रहमान बर्क, दिया ये बड़ा बयान


Raebareli News: रायबरेली में पुलिस का सख्त एक्शन, गैंगस्टर आरोपी का 60 लाख का मकान हुआ कुर्क