Azamgarh News: कड़ी सुरक्षा के बीच सपा विधायक रमाकांत यादव कोर्ट पहुंचे, 29 अक्टूबर को होगी अगली सुनवाई
SP Leader Ramakant Yadav: फतेहगढ़ जेल से कड़ी सुरक्षा में सपा विधायक रमाकांत यादव (Ramakant Yadav) को एमपी-एमएलए कोर्ट में शनिवार को लाया गया. जिसके बाद अगली सुनवाई 29 अक्टूबर को होगी.
Azamgarh News: आजमगढ़ (Azamgarh) के एमपी एमएलए कोर्ट में पूर्व सांसद और फूलपुर पवई से वर्तमान सपा विधायक रमाकांत यादव (Ramakant Yadav) की पेशी हुई. फतेहगढ़ जेल (Fatehgarh Jail) से कड़ी सुरक्षा में सपा विधायक रमाकांत यादव (Ramakant Yadav) को एमपी-एमएलए कोर्ट (MP-MLA Court) में शनिवार को लाया गया. सरायमीर थाने में हरिजन बनाम सवर्ण के एक पुराने मुकदमे में 313 सीआरपीसी के तहत रमाकांत का बयान दर्ज हुआ. इसमें अब 29 तारीख को अगली सुनवाई होगी जिसमें दोनों पक्षों के वकील अपना अपना पक्ष रखेंगे.
वकील आद्या प्रसाद दुबे (Adhya Prasad Dubey) ने बताया कि इससे पहले रमाकांत यादव को फतेहगढ़ जेल से कड़ी सुरक्षा में आजमगढ़ के सिधारी थाने पर लाया गया. कोर्ट के खुलने तक रमाकांत वहीं पर रहे. इस दौरान सपा विधायक दुर्गा प्रसाद यादव (Durga Prasad Yadav) समेत तमाम लोगों की भीड़ वहां मौजूद रही. जैसे ही कोर्ट का समय हुआ पुलिस कड़ी सुरक्षा में रमाकांत यादव को एमपी एमएलए कोर्ट (MP-MLA Court) लेकर पहुंची.
जुलाई से हैं जेल में बंद
रमाकांत यादव पर अंबारी (Ambari) में फायरिंग के अलावा चक्का जाम और हरिजन बनाम सवर्ण के मुकदमे चल रहे थे जिसमें जुलाई में रमाकांत कोर्ट में हाजिर भी हुए थे. इसके बाद इसी साल फरवरी में माहुल में हुए जहरीली शराब कांड मामले की विवेचना में पुलिस ने रमाकांत यादव का नाम सामने लाया था. रमाकांत यादव जुलाई से ही आजमगढ़ जेल (Azamgarh Jail) में बंद थे.
कुछ दिन पहले ही उनको फतेहगढ़ जेल (Fatehgarh Jail) ट्रांसफर किया गया था. हरिजन बनाम सवर्ण के एक पुराने मुकदमे में 313 सीआरपीसी के तहत रमाकांत का बयान दर्ज हुआ. इसमें अब 29 तारीख को अगली सुनवाई होगी जिसमें दोनों पक्षों के वकील अपना अपना पक्ष रखेंगे.
यह भी पढ़ें:-