(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Azam Khan News: आजम खान के खिलाफ दर्ज मुकदमों के विरोध में आए सपा विधायक, गांधी समाधि पर किया प्रदर्शन
Azamgarh News: यूपी के रामपुर में सपा नेता आज़म खान पर दर्ज हुए मुकदमों के विरोध में रविवार को सपा विधायकों ने गांधी समाधि पर मौन प्रदर्शन किया.
Rampur News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के रामपुर (Rampur) में सपा नेता आज़म खान (Azam Khan) पर दर्ज हुए मुकदमों के विरोध में रविवार को सपा विधायकों ने गांधी समाधि (Gandhi Samadhi) पर पहुंच कर मौन प्रदर्शन किया. समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के रामपुर स्वार से विधायक अब्दुल्लाह आज़म (Abdullah Azam) और रामपुर की चमरौआ विधान सभा से सपा विधायक नसीर खान (Naseer Khan) और दो अन्य सपा नेताओं सहित 4 लोगों ने गांधी समाधि पर पहुंच कर प्रदर्शन किया.
थोड़ी देर के लिए किया गया मौन प्रदर्शन
रामपुर में धारा 144 लागू होने और धरने की इजाज़त न मिलने के कारण इन 4 लोगों ने ही थोड़ी देर मौन प्रदर्शन किया और लोकतांत्रिक व्यवस्था में संवैधानिक अधिकारों के हनन का आरोप लगाया. बता दें कि आजम खान के खिलाफ हो रही पुलिस कार्रवाई को लेकर अब्दुल्लाह आजम आंदोलन करने की चेतावनी दे चुके हैं लेकिन जिला प्रशासन ने धारा 144 का हवाला देकर उन्हें कोई धरना प्रदर्शन करने की इजाजत नहीं दी है.
अखिलेश यादव को चिठ्ठी लिखकर की ये मांग
रामपुर की जिला समाजवादी पार्टी ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव को चिट्ठी लिखकर 1 महीने तक रामपुर में रहकर आजम खान के लिए आंदोलन चलाने की मांग की थी और अब अब्दुल्लाह आजम खुद प्रदर्शन करने के लिए सड़क पर आ गए हैं. आने वाले दिनों में देखना यह होगा कि क्या समाजवादी पार्टी अब्दुल्लाह आजम और आजम खान के साथ कंधे से कंधा मिलाकर इस आंदोलन में शामिल होती है या फिर एक बार आजम खान और उनका परिवार अपनी लड़ाई लड़ने के लिए अकेला मैदान में रह जाएगा. 27 महीनों की जेल के बाद आज़म खान बाहर तो आ गए है लेकिन उनकी मुश्किलें कम होने का नाम नही ले रही है.
ये भी पढ़ें:-
Sobbhadra News: बस और ट्रक की आमने-सामने की जोरदार टक्कर, 24 लोग घायल, 7 की हालत नाजुक
Hamirpur News: अपहरण कर हत्या के आरोपी को पुलिस ने मुठभेड़ में पकड़ा, चार बदमाश फरार