Azamgarh News: तेरहवीं में शामिल होने गए बच्चों पर गिरी मकान की दीवार, एक बच्चे की मौत, अन्य घायल
UP News: मलबे में दबे बच्चों की चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और सभी को मलबे से बाहर निकाला गया, लेकिन तब तक एक बच्चे ने दम तोड़ दिया था. सभी घायल बच्चों को अस्पताल भर्ती कराया गया है.
Azamgarh News: आजमगढ़ (Azamgarh) के अतरौलिया थाना के चतुरपुर मधईपट्टी गांव में शनिवार को गम के माहौल के बीच एक और हादसा हो गया. दरअसल, तेरहवीं के भोज में शामिल होने गए बच्चे एक निर्माणाधीन मकान के बाहर भीड़ छटने का इंतजार कर रहे थे कि मकान का छज्जा और दीवार उनके ऊपर गिर गई. इसमें एक बालक की मौत हो गई, जबकि पांच घायल हो गए.
गांव के संतराम राजभर के पिता विंदेश्वरी राजभर का तेरहवीं समारोह शनिवार को आयोजित किया गया, जिसमें गांव सहित आसपास के लोग आमंत्रित थे. भोज में शामिल होने के लिए गांव के ही बच्चे अनीस, सचिन, किशन, वैभव, सलोनी और अर्पिता भी पहुंचे थे. भीड़ को देख सभी बच्चे निर्माणाधीन मकान के बाहर स्थान खाली होने का इंतजार कर रहे थे. इसी बीच मकान का छज्जा और एक दीवार उनके ऊपर जा गिरी.
मलबे में दबने से एक बच्चे की मौत
इसके बाद मलबे में दबे बच्चों की चीख सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और सभी को मलबे से बाहर निकाला गया, लेकिन तब तक अनीस ने दम तोड़ दिया था. सभी घायलों को अतरौलिया के 100 शैय्या अस्पताल पहुंचाया गया, जहां से सचिन की हालत देख हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया. मां किरण देवी का रो-रोकर बुरा हाल था. मृतक अनीस दो भाईयों में बड़ा था. उसके पिता रविंद्र राजभर एक माह पहले ही कमाने के लिए लुधियाना गए थे. उन्हें स्वजन ने हादसे की जानकारी दे दी है. उधर, नायब तहसीलदार बूढ़नपुर रंजीत बहादुर सिंह और एसओ प्रमेंद्र सिंह भी मौके पर पहुंच गए. हर संभव मदद का आश्वासन दिया.
नायब तहसीलदार बूढ़नपुर रंजीत बहादुर सिंह ने कहा कि तहसील को सूचना मिली कि दीवार गिरने से किसी लड़के की मौत हो गई है. इस पर एसडीएम साहब द्वारा निर्देशित किया गया कि तत्काल मौके पर जाकर निरीक्षण कर इसकी रिपोर्ट दी जाए, लेखपाल के साथ मैं मौके पर आया हूं ताकि शासनादेश के अनुसार इस गरीब परिवार को जो भी राहत मिल सकती है, दैवीय आपदा के तहत वो दिलाई जा सके. पोस्टमार्टम की कार्रवाई भी आवश्यक है ताकि शासनादेश के अनुसार जो मदद इस परिवार को मिल सकती है वो दिलाई जा सके.
यह भी पढ़ें:-