Azamgarh News: आजमगढ़ के कप्तानगंज बाजार के अहरौला मार्ग पर श्री स्वीट्स एंड केक पैलेस में बुधवार की देर शाम मिठाई लेने पहुंचे एक मनबढ़ युवक ने दुकानदार के ऊपर  फायरिंग कर दी. गोलीबार की इस घटना में दुकानदार घायल हो गया. मनबढ  युवक को लोगों ने मेहमौनी रोड से दौड़ा कर पकड़ लिया और जमकर पिटाई करने के बाद पुलिस के हवाले कर दिया.


जानकारी के मुताबिक, कप्तानगंज बाजार में अहरौला मार्ग पर श्री स्वीट्स एंड केक पैलेस नाम की दुकान है. बुधवार की देर शाम दुकान पर चंद्र प्रकाश और उनकी पत्नी द्रोपदी बैठे थे. तभी एक युवक अपने दो साथियों के साथ मिठाई लेने के लिए पहुंचा. उसके दोनों साथी दुकान के बाहर खड़े रहे वह अंदर गया और मिठाई खरीदने के पहले उसे चखने के लिए दो बार मिठाई मांगी. दुकान बंद होने का समय होने पर द्रौपदी ने कहा लेना है तो लीजिए नहीं तो दुकान बंद होने जा रही है. तभी उनका बेटा शुभम गुप्ता 18 भी वहां पहुंच गया.


लोगों ने आरोपी को पकड़कर पीटा
द्रोपदी की बात से नाराज मनबढ़ युवक ने पिस्टल निकाल लिया. शुभम ने देखा की मिठाई खरीदने आए युवक ने पिस्टल निकाल लिया है तो शुभम ने उस असलहे पकड़ लिया. इससे नाराज मनबढ ने पिस्टल से फायर कर दिया, गोली शुभम के हाथ में लगी. इसके बाद मनबढ मौके से फरार हो गया. मेहमौनी रोड पर भागते समय कस्बे के लोगों ने उसे दौड़ा कर पकड़ लिया. पकड़ने के बाद उसकी जमकर पिटाई कर दी. घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस आरोपी को लेकर थाने चली गई. वहीं घायल शुभम को इलाज के लिए  अस्पताल में भर्ती कर दिया गया.


इस मामले पर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण चिराग जैन ने कहा कि, रात 8:00 बजे पुलिस को सूचना मिली कि कप्तानगंज बाजार में मिठाई विक्रेता शुभम गुप्ता को किसी ने गोली मार दी. इस सूचना पर घायल को पुलिस ने अस्पताल पहुंचाया डॉक्टर ने बताया की घायल की हालत खतरे से बाहर है. गोली मारने वाले विशाल को परिवार वालों ने पकड़ लिया था. उसके पास से पिस्तौल भी बरामद की गई, जिसे पुलिस थाने लेकर आई है पूछताछ की जा रही है. इस मामले में वैधानिक कार्रवाई की जाएगी.


ये भी पढ़ें: नए साल से पहले यूपी के इन IAS अधिकारियों की बल्ले-बल्ले, योगी सरकार ने दिया ये बड़ा तोहफा