(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
UP Nikay Chunav 2023: आजमगढ़ नगर पालिका सीट BJP के लिए बनी प्रतिष्ठा, पिछले चुनाव में मिली थी हार, अब किया ये बदलाव
Azamgarh Nagar Nikay Chunav: आजमगढ़ नगर पालिका सीट पर बीजेपी की जीत के लिए मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने वकीलों से संवाद किया. उन्होंने उम्मीद जताई की वकील कमल खिलाने में बीजेपी की मदद करेंगे.
UP Nagar Nikay Chunav 2023: आजमगढ़ नगर पालिका सीट पर बीजेपी ने पूरी ताकत झोंक दी है. आज कैबिनेट मंत्री सूर्य प्रताप शाही फिर आजमगढ़ पहुंचे. उन्होंने वकीलों से संवाद कर बीजेपी प्रत्याशी के पक्ष में वोट करने की अपील की. सूर्य प्रताप शाही ने उम्मीद जताई की वकील कमल खिलाने में बीजेपी की मदद करेंगे. बीजेपी ने आजमगढ़ नगर पालिका परिषद चुनाव में अभिषेक जायसवाल को प्रत्याशी बनाया है. उन्होंने दावा किया कि ज्यादा मतों से चुनाव जीतकर डबल इंजन के साथ तीसरे इंजन को जोड़ा जाएगा. तीसरे इंजन के जुड़ जाने से आजमगढ़ का विकास हो सकेगा.
मंत्रियों और पदाधिकारियों का दौरा आगे भी होगा
बीजेपी प्रत्याशी अभिषेक जायसवाल का नामांकन सांसद रमापति शास्त्री ने कराया था. नामांकन के दूसरे दिन प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. उन्होंने बीजेपी के पक्ष में वोट कराने की जिम्मेदारी कार्यकर्ताओं को दी. प्रत्याशी की जीत सुनिश्चित करने के लिए बीजेपी नेता आजमगढ़ में डेरा जमाए हुए हैं. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनसभा कर लोगों से बीजेपी के पक्ष में वोट करने की अपील की. आगे भी मंत्रियों और पदाधिकारियों का दौरा होनेवाला है. 2017 के निकाय चुनाव में बीजेपी प्रत्याशी अजय सिंह 4448 वोट पाकर पांचवें नंबर पर रहे थे. निर्दलीय शीला श्रीवास्तव ने 10189 वोट पाकर जीत दर्ज की.
प्रत्याशी को जिताने के लिए बीजेपी ने लगाया जोर
7737 वोट पाकर निर्दलीय हरिकेश विक्रम श्रीवास्तव दूसरे स्थान पर थे. बसपा के सुधीर सिंह ने 6789 और सपा के पद्माकर लाल वर्मा ने 6728 वोट पाया था. 2012 के आजमगढ़ नगर पालिका परिषद चुनाव में बीजेपी की इंदिरा देवी को जीत मिली थी. इस बार भी हरिकेश विक्रम श्रीवास्तव और सपा के टिकट पर 2017 का चुनाव लड़ चुके पद्माकर लाल वर्मा दोनों निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में हैं. मतदाताओं का कहना है कि निकाय चुनाव स्थानीय मुद्दों पर होता है. राष्ट्रीय और प्रदेश के नेताओं के आने का मतदाताओं पर कोई असर नहीं पड़ेगा. समाजवादी पार्टी ने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि प्रचार करने प्रधानमंत्री का आना बाकी है. लोग बीजेपी से ऊब चुके हैं. इसलिए सपा के पक्ष में मतदान करेंगे.
UP Politics: बीजेपी छोड़ सुनील यादव ने फिर थामा सपा का दामन, शिवपाल सिंह यादव ने कराई घर वापसी