Azamgarh: लोकसभा चुनाव (Lok Sabah Election) की तैयारियों में जुटे सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (SBSP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर (OM Prakash Rajbhar) शुक्रवार (7 जुलाई) को आजमगढ़ (Azamgarh) पुहंचे. इस दौरान उन्होंने जिले के पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. अपने संबोधन में ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि 7 अक्टूबर के बाद वह अपने पत्ते खोलेगें कि वह किस पार्टी के साथ जायेंगे.


ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि अगर अगर सपा, बसपा, लोकदल, कांग्रेस, जेडयू और हम एक साथ आ जायें तो प्रदेश में 70 प्लस सीटे जीतेंगें. इस दौरान उनसे पीसीएस अधिकारी ज्योति मौर्य पर चल रहे विवाद को लेकर ओपी राजभर ने मजाकिया अंदाज में कहा कि पुरुष करें तो रासलीला लेकिन महिला करें तो करेक्टर ढीला. नगर के सिधारी स्थित बेलनाडीह में कार्यकर्ताओं की समीक्षा बैठक के करने बाद सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओपी राजभर ने कहा कि  वह पूर्वांचल को अलग राज्य, जातिवाद जनगणना की मांग पहले से कर रहे थे और ये अब भी भी जारी है. 


ओपी राजभर ने सपा पर कसा तंज


वर्ष 2024 के चुनाव में सत्ता या विपक्ष की तरफ जाने के सवाल पर ओपी राजभर ने कहा कि अभी इस सम्बन्ध में उनकी किसी भी पार्टी से बात नहीं हुई. 7 अक्टूबर को पटना में रैली है उसके पहले या फिर उसके बाद अगर किसी पार्टी से बात बनती है तो इसकी जानकारी दी जायेगी. एनडीए के साथ ही पीडीए के सवाल पर ओपी राजभर ने समाजवादी पार्टी पर आरोप लगाते हुए कहा कि विपक्ष में रहने पर ही उन्हें पीडीए याद आता है. उन्होंने कहा कि पीडीए को मजबूत करना है तो कांग्रेस, सपा, बसपा, आरएलडी, जेडयू एक मंच आएं, अगर वो एक मंच पर साथ आते आते हैं तो वह खुद उस मंच पर मौजूद होंगे. 


एक्सप्रेसवे पर धंसाव को लेकर ओपी राजभर ने क्या कहा?


टमाटर की कीमतों में भारी इजाफे को लेकर पूछ गए सवाल पर ओपी राजभर ने कहा कि बरसात के मौसम में हर सब्जी का दाम बढ़ जाता है, ये हर साल का इतिहास रहा है. आजमगढ़ में पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर कुछ दिन पूर्व गड्ढा होने का मामला सामने आया था, जिसको लेकर समाजवादी पार्टी ने सरकार को घेरा था. जब इसको लेकर ओपी राजभर से शिकायत की गई तो उन्होंने सीएम योगी सरकार का बचाव करते हुए कहा कि, बरसात में कोई भी मिट्टी का कार्य होता है तो बारिश के बाद वह धंसती है. चाहे सड़कों में हो चाहे मकान में हो बारिश की वजह से उसमें दरारे आ जाती हैं.