UP Crime News: आजमगढ़ (Azamgarh) जिले में एक राजनीतिक दल के कुछ पदाधिकारियों ने गलियों में कथित तौर पर पाकिस्तान (Pakistan) जिंदाबाद के नारे लगाए. जिसका वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) में वायरल (Viral Video) होने के बाद हड़कंप मच गया. आनन-फानन में पुलिस घटना पर पहुंची और छानबीन में जुट गई है. वहीं पुलिस (Azamgarh Police) ने इस मामले में दो लोगों को हिरासत में लिया है.


बसपा की मासिक बैठक गुरुवार को आयोजित की गई थी. जिसमें नगर पंचायत चुनाव पर चर्चा की गई. जिसमें काफी संख्या में उक्त पार्टी के कार्यकर्ता और नेता शामिल हुए थे. इसी बैठक में नई बनी नगर पंचायत जहानागंज के चेयरमैन पद के प्रत्याशी पप्पू खान भी अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ पहुंचे थे. बैठक समाप्त होने पर चेयरमैन पद के प्रत्याशी अपने समर्थकों के साथ कस्बे की गलियों से गुजार रहे थे.






Pratapgarh News: फर्जी तरीके से मदरसा चलाने में प्रतापगढ़ नंबर वन, सर्वे में सामने आई चौंकाने वाली बात


हिरासत में लिए गए दो लोग
आगे-आगे चेयरमैन पद के प्रत्याशी चल रहे थे तो वहीं पीछे पार्टी का झंडा लिए समर्थक नारेबाजी कर रहे थे. इसी दौरान कथित तौर पर पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए गए. जिसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ. पाकिस्तान जिंदाबाद का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. पुलिस ने प्राथमिक जांच के बाद चेयरमैन पद के प्रत्याशी और एक समर्थक को हिरासत में लिया है.


पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने बताया कि इस मामले की जानकारी आते ही पुलिस छानबीन में जुट गई है. पप्पू खान के समर्थन में बैठक में आयोजित थी उन्हे हिरासत में लिया गया. जबकि नारा लगाने वाला खुर्शीद अहमद उर्फ शिब्ली पहलवान को हिरासत में लिया गया है. सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कराया जा रहा है. मामले की जांच की जा रहा रही है. जांच के बाद अन्य दोषियों के खिलाफ भी कार्रवाई की जायेगी.