Azamgarh: अमित शाह और सीएम योगी के दौरे की तैयारियों में जुटा आजमगढ़ प्रशासन, संगीत महाविद्यालय का होना है शिलान्यास
Azamgarh News: उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ में 7 अप्रैल को अहम परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण होना है. इसके लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और सीएम योगी आदित्यनाथ दौरा करने वाले हैं.
Amit Shah Azamgarh Visit: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) और सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) 7 अप्रैल को आजमगढ़ (Azamgarh) का दौरा करेंगे. तैयारियों को लेकर आजमगढ़ का प्रशासनिक अमला युद्धस्तर पर जुटा हुआ है. जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज, पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य, एसपी (सिटी) शैलेंद्र लाल, एडीएम (प्रशासन) अनिल कुमार मिश्रा समेत कई विभागों के अधिकारी और कर्मचारियों ने मंगलवार को आईटीआई मैदान, भावनाथ मंदिर और हरिहरपुर गांव पहुंचकर वहां का जायजा लिया. हालांकि कार्यक्रम को लेकर अभी फाइनल प्रोटोकाल नहीं आया है.
केंद्र और राज्य सरकार द्वारा 2.18 अरब के लागत की 61 परियोजना जनता को समर्पित करेगी. अमित शाह और सीएम योगी हरिहरपुर गांव में संगीत महाविद्यालय की आधारशिला रखेंगे. इसके बाद राजकीय आईटीआई परिसर में जनसभा को संबोधित करेंगे. संगीत महाविद्यालय का निर्माण 21.79 करोड़ की लागत से किया जाएगा. जनसभा में परियोजनाओं के लोकार्पण और शिलान्यास के अलावा विभिन्न याेजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र भी दिया जाएगा. इसके लिए सभी संबंधित विभाग से लाभार्थियों के नाम की सूची मांगी गई है. विकास भवन और लोक निर्माण विभाग में लाभार्थियों की सूची तैयार की जा रही है. उधर, सीडीओ श्रीप्रकाश गुप्ता ने अपने कार्यालय में संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए.
छन्नूलाल मिश्र के गांव बनेगा संगीत महाविद्यालय
संगीत महाविद्यालय की स्थापना अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त पद्मविभूषण से सम्मानित पंडित छन्नूलाल मिश्र के पैतृक गांव हरिहरपुर में हो रही है. उत्तर प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी परियाेजनाओं में शामिल प्रयागराज के बाद दूसरे संगीत महाविद्यालय का शिलान्यास किया जाना है. निर्धारित तिथि का काउंटडाउन शुरू होने के साथ तैयारियां भी तेज हो गई हैं. शहर से सटे हरिहरपुर गांव के परिषदीय विद्यालय से सटी एक एकड़ जमीन पर इसका निर्माण होगा. शासन से बजट की मंजूरी के बाद यूपीपीसीएल को निर्माण की जिम्मेदारी दी गई है. इसमें प्रशासनिक भवन, अकादमिक भवन (शिक्षा संकाय) और आवासीय भवन का निर्माण कराया जाएगा. इमारत के निर्माण का काम एक साल के अंदर पूरा किया जाएगा और उसे संस्कृति मंत्रालय को सौंप दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें-
UP Politics: अखिलेश यादव का आसान हुआ रास्ता, फिर मिलेगा इन दिग्गजों का साथ, BJP के लिए नया चैलेंज