Azamgarh News: आजमगढ़ में झाड़-फूंक और बीमारी ठीक करने के बहाने धर्मांतरण का मामला, दो महिलाओं समेत 18 गिरफ्तार
Azamgarh Crime News: आजमगढ़ में धर्मातंरण के लिए बरगलाने का मामला सामने आया है. आरोपी कव्वाली और धार्मिक कार्यक्रम कर लोगों को पैसों को लालच देकर धर्मातरंण कराने की कोशिश करते थे.
![Azamgarh News: आजमगढ़ में झाड़-फूंक और बीमारी ठीक करने के बहाने धर्मांतरण का मामला, दो महिलाओं समेत 18 गिरफ्तार Azamgarh police arrest 18 accused for trying to convert hundu in to muslim ann Azamgarh News: आजमगढ़ में झाड़-फूंक और बीमारी ठीक करने के बहाने धर्मांतरण का मामला, दो महिलाओं समेत 18 गिरफ्तार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/05/25/53617a2021207fb1728f6dab3eee88e81685021452620528_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Azamgarh Conversion: आजमगढ़ में हिन्दुओं को बहला-फुसलाकर धर्मातंरण कराने का मामला सामने आया है. पुलिस (Police) ने इस मामले में मुस्लिम धर्मगुरू समेत 18 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. ये सभी आरोपी आजमगढ़, मऊ (Mau), गोंडा (Gonda), बलरामपुर (Balrampur) जनपदों के रहने वाले हैं. आरोप है कि ये लोग गरीबों को पैसों को लालच देकर धर्मातंरण (Conversion) के लिए बरगला रहे थे, घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दो महिलाओं समेत 18 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.
आजमगढ़ के देवगांव थाना क्षेत्र के चिरकिहिट गांव में देर रात धर्मांतरण का मामला सामने आया है. इस गांव में देर रात मुस्लिम धर्मगुरुओं की फोटो लगाकर हिंदू समाज के लोगों को मुस्लिम धर्म अपनाने के लिए बरगलाया जा रहा था. इसके लिए बकायदा तैयारियां भी की गई थीं. इस पूरे कार्यक्रम को सांस्कृतिक कार्यक्रम का लुक देने के लिए कव्वाली का भी आयोजन किया गया. जिसके लिए बलरामपुर के गायक फरीद अहमद को बुलाया गया था. कार्यक्रम के बहाने यहां पहुंचे लोगों को हिन्दू धर्म की कमियां बताकर इस्लाम को बेहतर बताया जा रहा था.
सूचना मिलते ही एसपी अनुराग आर्य घटना स्थल पर पहुंच गए. जांच के दौरान पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से सात त्रिशूल, दो मुस्लिम धर्मगुरुओं की फोटो, हारमोनियम, साउंड बाक्स, अर्टिका कार, बुलेट, टेंपों के साथ एक जनरेटर को बरामद किया. छापेमारी की सूचना मिलते ही कई आरोपी मौके से फरार हो गए.
दो महिलाओं समेत 18 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने कहा, पुलिस को मुखबिर से अवधेश पासी के घर धर्मातंरण कार्यक्रम की सूचना मिली थी. इस गिरोह का सरगना सिकंदर है जो बरदह थाना क्षेत्र के मैनपुर गांव का है. सिकंदर, अवधेश पासी के घर मजार स्थापित कर धार्मिक चिन्ह लगाकर तकरीर कर रहा था और बीमारी ठीक करने के बहाने लोगों को धर्मातंरण के लिए प्रलोभन देने की कोशिश कर रहा था. पूछताछ में अवधेश पासी ने बताया कि वो पिछले चार-पांच साल से बाराबंकी के देवा शरीफ जाता रहा है जहां उसकी मुलाकात सिकंदर से हुई जो वहां झाड़-फूंक का काम करता है और बीमारी ठीक करने का दावा करता है.
जांच में जुटी पुलिस
सिकंदर अपने साथ टीम लेकर चलता है जो 5-6 घंटे तक लगातार कार्यक्रम करके प्रवचन करने में उसकी मदद करते थे. इस पूरे प्रकरण की जांच के लिए सीओ लालगंज के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया है. पुलिस इन आरोपियों से पूछताछ में जुट गई है. आजमगढ़ में आए दिन हो रही धर्मांतरण की घटनाओं को लेकर बजरंग दल के गोरक्ष प्रांत के सह संयोजक गौरव सिंह रघुवंशी ने चिंता जताई है. उन्होंने पुलिस प्रशासन से इस मामले की गंभीरता से जांच कराने की मांग की है कि कहीं इन धर्मांतरणों के पीछे कोई अंतरराष्ट्रीय साजिश तो नहीं है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)