Azamgarh News: यूपी के आजमगढ़ (Azamgarh) जिले की पुलिस ने अंतरराज्यीय गांजा तस्कर (Ganja Smuggler) गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से दो वाहन और तीन क्विंटल गांजा बरामद किया गया है, जिसकी कीमत 30 लाख रुपये बताई जा रही है. पुलिस ने दावा किया कि ये सभी आर्मी के जवानों का सामान लाने व ले जाने के समय गांजा की तस्करी करते थे. बरामद गांजे की खेप अरुणाचल प्रदेश से लेकर बिहार और यूपी में सप्लाई की जाती थी.
खबर के मुताबिक निजामाबाद थाने की पुलिस एक गैंगस्टर की धरपकड़ के लिए घेराबंदी में जुटी थी, इसी दौरान सहदुल्लाहपुर स्थित शांति के ट्यूबवेल पास पुलिस की नजर दो डीसीएम वाहनों पर पड़ी जो विपरीत दिखा में खड़े किए गए थे. मौके पर दो लोग काले बॉक्स से पैकेट निकालकर दूसरे बॉक्स में रख रहे थे. पुलिस ने जब दोनों से पूछताछ करने की कोशिश की तो वो घबरा गए. जांच में पता चला ये मादक पदार्थ गांजा है. जिसके बाद पुलिसकर्मियों ने इसकी सूचना उच्चधिकारियों को दी.
दो गांजा तस्कर गिरफ्तार
खबर मिलते ही थाने से और पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची और दोनों वाहनों में लदे काले रंग के बक्सों को बरामद कर दिया, जिसमें तीन क्विंटल गांजा पाई गई. जिसके बाद पुलिस ने दोनों तस्करों सूर्यमणि यादव और अनुरोध कुमार सिंह को गिरफ्तार कर लिया और दोनों डीसीएम गाड़ियों को भी जब्त कर लिया गया है.
'आर्मी ऑन ड्यूटी' का स्टिकर लगा कर तस्करी
अपर पुलिस अधीक्षक अरुण दीक्षित ने बताया कि दो अंतरराज्यीय गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया गया है. इनके पास से दो गाड़ियां और 300 क्विंटल गांजा बरामद किया गया है. इस मादक पदार्थ की कीमत 30 लाख रुपये है बरामद किया गया है. ये आर्मी के जवानों के ट्रांसफर होने पर उनका सामान पहुंचाने के दौरान तस्करी करते थे. इसके लिए वो आर्मी के जवानों के बॉक्स जैसे ही बक्से का इस्तेमाल करते थे. इनके वाहन पर आर्मी ऑन ड्यूटी स्टिकर भी लगा होता था जिसकी वजह से किसी को इन पर शक भी नहीं होता था. पुलिस के मुताबिक ये मादक पदार्थ अरुणांचल प्रदेश से बिहार और यूपी में सप्लाई किया जाता था. पुलिस इनके गैंग के दूसरे सदस्यों की तलाश कर रही है.
ये भी पढ़ें- UP Nikay Chunav 2023: राहुल-नीतीश की मुलाकात पर अनिल राजभर ने कसा तंज, कहा- इस बार जनता घर...