Azamgarh Fake SOG Arrested: यूपी के आजमगढ़ (Azamgarh) में पुलिस के हाथ बड़ी कामयाबी लगी है. पुलिस ने यहां फर्जी एसओजी (Fake SOG) बनकर घूम रहे चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. दरअसल यहां के फूलपुर थाने (Phoolpur thana) में एक शख्स ने शिकायत दर्ज कराई थी कि कुछ लोगों ने खुद को एसओजी टीम का सदस्य बताकर पूछताछ के बहाने उसे अपनी गाड़ी में बिठा लिया और उसकी अपहरण कर लिया. इसके बाद उन्होंने उसके घर में फोन कर पत्नी से एक घंटे के अंदर 10 लाख रुपये की मांग की. पुलिस को आरोपियों के पास से दो तमंचे, जिंदा कारतूस और फिरौती के पैसे बरामद हुए हैं. 


फर्जी एसओजी बनकर अपहरण किया 


दरअसल फूलपुर थाने में महेन्द्र यादव नाम के शख्स ने शिकायत दर्ज कराई थी कि जब वो मोटरसाइकिल से जा रहा था तो एक पुलिया के पास स्कॉर्पियों में बैठे कुछ लोग आए और खुद के एसओजी टीम का सदस्य बताकर पूछताछ करने के लिए अपनी गाड़ी में बिठाकर अपहरण कर लिया. इसके बाद इन्होंने पत्नी को फोन कर एक घंटे के अंदर 10 लाख रुपये की फिरौती मांगी. जब तक उन्हें पैसे नहीं मिले तब तक वो उन्हें गाड़ी में बिठाकर इधर-उधर धुमाते रहे. बाद में  कोयलसा बाजार में पत्नी को बुलाकर करीब साढ़े तीन लाख रुपये और साढ़े लाख की की कीमत के गहने लेकर फरार हो गए. उन्होंने महेन्द्र को भी वहीं गाड़ी से धक्का दे दिया. 


पुलिस ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया


शिकायत मिलने के बाद से ही पुलिस इस मामले की छानबीन कर रही थी. पुलिस ने इस मामले में चारों आरोपी राजेंद्र पाठक, सूर्यभान गौतम, प्रहलाद मौर्य, मनीष पाठक को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस को इनके पास से 1.28 लाख रुपये और 4.6 लाख रुपये के आभूषण मिले हैं. इसके अलावा उनके पास  एक 12 बोर का अवैध हथियार, दो जिंदा कारतूस, एक स्कॉर्पियो कार और एक फिरौती के पैसे से खरीदी गई मोटरसाइकिल बरामद हुई है. पूछताछ में इन्होंने बताया कि ये गैंग CIA नाम से एक एजेंसी चलाते हैं. वेबसाइट के माध्यम से पब्लिक से संपर्क कर धन उगाही करते हैं. पुलिस और प्रशासन से अपने नजदीकी का दावा कर लोगों से पैसा वसूलते हैं. 


Photo Gellery- Ram Mandir: सीएम योगी ने रखा राम मंदिर के गर्भगृह का पहला पत्थर, देखिए भव्य कार्यक्रम की  तस्वीरें


पैसे उगाही के लिए लोगों को करते थे टारगेट
इन आरोपियों ने अपनी गाड़ी को ऐसे तैयार किया था जैसे पुलिस की गाड़ी हो और ऐसे लोगों को टारगेट करते थे जिनसे ये धन उगाही कर सके. पुलिस ने इस मामले में 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है वहीं तीन अन्य प्रकाश यादव, सुमित यादव और मनोज गौतम फरार होने में कामयाब रहे. पुलिस उनकी तलाश कर रही है. इस बारे में और जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने कहा कि ये लोग ऐसी और भी वारदातों को अंजाम दे चुके हैं, जिनकी विवेचना की जा रही है. इसके अलावा ये भी जानने की कोशिश की जा रही है कि इनकी गतिविधियां क्या है. 


ये भी पढ़ें- 


Shahjahanpur News:  शादी के दूसरे दिन ही नई नवेली दुल्हन अपने प्रेमी के साथ हुई फरार, घर से सामान और नगदी भी गायब