Azamgarh News: शादी के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़, यूपी के आजमगढ़ से हरियाणा तक फैले हैं तार
Azamgarh News: यूपी के आजमगढ़ में पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए शादी के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है और 6 लोगों को गिरफ्तार किया है.
![Azamgarh News: शादी के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़, यूपी के आजमगढ़ से हरियाणा तक फैले हैं तार Azamgarh Police arrested 6 people of gang who cheated in name of marriage ANN Azamgarh News: शादी के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़, यूपी के आजमगढ़ से हरियाणा तक फैले हैं तार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/03/29/7b1c9cbce8114626cdf599a2b56c2183_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Azamgarh News: फर्जीवाड़ा और ठगी (Fraud) करने वाले गिरोह हर बार अलग-अलग तरीकों से लोगों को अपना शिकार बनाते हैं. उत्तर प्रदेश में आजमगढ़ (Azamgarh) में भी ऐसा ही एक मामला सामने आया है. पुलिस (UP Police) ने शादी के नाम पर लोगों से ठगी करने वाले एक गिरोह का भंडाफोड़ किया है. बता दें कि पुलिस टीम ने सोमवार देर रात तीन महिलाओं समेत गिरोह के छह लोगों को गिरफ्तार किया है.
पुलिस ने गिरोह का भंडाफोड़
आजमगढ़ पुलिस की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक फूलपुर इलाके की पुलिस टीम ने खुफिया सूचना के आधार पर कार्रवाई की थी. जिसके बाद आजमगढ़ के रहने वाले अशोक कुमार, शंकर, गुलान भारती, आराधना, रीना यादव उर्फ जीनत को गिरफ्तार किया गया. इसके साथ ही अंबेडकर नगर जिले की रहने वाली पूजा कुमारी को अंबारी चौराहे से गिरफ्तार किया. फिलहाल इन सभी से पूछताछ की जा रही है.
Azam Khan: आजम खान आज यूपी विधानसभा में विधायक के तौर पर नहीं ले पाएंगे शपथ, कोर्ट से लगा बड़ा झटका
हिसार ने रहने वाले शख्स ने लगाया ये आरोप
दरअसल ये पूरा मामला तब सामने आया जब इस गिरोह पर हरियाणा के हिसार जिले के रहने वाले एक शख्स के साथ शादी की व्यवस्था के नाम पर ठगी करने का आरोप है. हिसार के रहने वाले सतबीर प्रजापति ने शिकायत दर्ज कराई थी. जिसमें उन्होंने बताया था कि कि आराधना ने उसे अपने भाई की शादी का झांसा दिया था. इसके लिए उसने हमसे 60 हजार रुपये कैश भी लिए थे. जानकारी ये भी मिल रही है बाद में ये लोग दुल्हन के लिए रखे गए जेवर और कैश लेकर फरार हो गए थे.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)