आजमगढ़ पुलिस ने अंतर्राज्यीय बाइक चोर गिरोह के 8 सदस्यों को गिरफ्तार किया, चोरी की बाइक बरामद
UP News: आजमगढ़ पुलिस ने बाइक चोरी के करने वाले गिरोह के आठ सदस्यों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने चोरों के कब्जे से चोरी की सात बाइक और तमंचा बरामद किया है.
Azamgarh News: आजमगढ़ जिले के थाना कोतवाली नगर व थाना सिधारी की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा बाइक चोरी की घटना को अंजाम देने वाले अन्तर्राजीय गिरोह के 8 शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है.अभियुक्तो के कब्जे से चोरी की कुल 07 मोटर साइकिल, 02 अवैध तमन्चा, कारतूस 315 बोर व मोटर साइकिल में लगने वाले कुल 118 पार्ट्स बरामद किया गया है. पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा ने पुलिस लाइंस सभागार में खुलासा किया.
उन्होंने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि शहर के समीप बाग लखराव पुलिया पर कुछ लोग चोरी की मोटर साइकिल के साथ खड़े हैं. प्राप्त सूचना के आधार पर मौके पर पहुँचकर 03 मोटर साइकिल के साथ कुल 06 अभियुक्तों मोनू चौहान पुत्र हीरालाल चौहान, बबलू चौहान पुत्र स्वामीनाथ चौहान, प्रमोद कुमार पुत्र जयकरन उर्फ सहदेव, मुनचुन चौहान पुत्र रामविजय चौहान, कमलेश चौहान पुत्र रघुनाथ चौहान, अंकित यादव पुत्र स्व0 मुखराम यादव को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से 02 तमन्चा 315 बोर व 02 जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद किया गया. अभियुक्तों से निशानदेही पर 02 अभियुक्तों अवधेश चौहान पुत्र लालधर चौहान, व संजय गुप्ता पुत्र जनार्दन गुप्ता को भी गिरफ्तार किया गया.
पूछताछ में आरोपियों ने किए चौकाने वाले खुलासे
अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि प्रमोद व अर्जुन द्वारा गाडी की रेकी कर बब्लू और मोनू को बताया जाता है. तब बब्लू व मोनू द्वारा गाडी को चोरी कर मुनचुन अंकित व कमलेश के माध्यम से अवधेश चौहान के सठियांव बाजार स्थित गैराज पर लेकर जाकर उसके पार्ट्स को खोल लिया जाता है. फिर उन पार्ट्स को संजय गुप्ता के संठियांव मार्केट के बाहर स्थित कबाड की दुकान पर ले जाकर बेच दिया जाता है और इंजन को संजय द्वारा कहीं और बेचकर हम लोगों को पैसा दिया जाता है.
कड़ाई से पूछताछ करने पर अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि अर्जुन पुत्र सुरेन्द्र चौहान, उग्रसेन चौहान पुत्र सन्तलाल, राज शर्मा पुत्र अज्ञात द्वारा भी जीयनपुर, बिलरियागंज, मुबारकपुर तथा अन्य थानों में भी चोरियाँ की गयी है. जिसके बारे में अर्जुन को जानकारी है वही हम लोगों का मुखिया है. अभियुक्तों द्वारा चोरी की मोटरसाइकिल के बारे में पूछने पर बरामद मोटर साइकिलों से सम्बन्धित अभियोगों का अनावरण हुआ. नई दिल्ली व हरियाणा से भी बाइक चोरी कर ले आए थे.
ये भी पढे़ं: UP Politics: BJP संगठन में नहीं हो पाएगी बाहरी व दागियों की एंट्री, चुनाव के लिए सख्त हुए नियम