Azamgarh News: माता-पिता और बहन की हत्या कर हुआ था फरार, पुलिस ने मुठभेड़ के बाद पकड़ा, आरोपी घायल
Azamgarh Police: पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने बताया कि तिहरे हत्याकांड में आरोपी राजन सिंह को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया है, जिसका अस्पताल में इलाज चल रहा है.
Azamgarh News: आजमगढ़ (Azamgarh) के कप्तानगंज थाना क्षेत्र में गुरुवार की देर रात तिहरे हत्याकांड के आरोपी राजन सिंह की बनवारी वीर बाबा मंदिर के पास पुलिस के साथ मुठभेड़ हो गई. इस घटना में आरोपी के पैर में गोली लगी है. जिसके बाद आरोपी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. दरअसल, कप्तानगंज थाना क्षेत्र के धंधारी गांव में 20 वर्षीय युवक राजन सिंह ने रविवार को कुल्हाड़ी से काटकर अपने पिता 48 वर्षीय भानु प्रताप सिंह को मौत के घाट उतार दिया था. इसके साथ ही उसने 45 वर्षीय माता सुनीता देवी और 12 साल की बहन की भी कुल्हाड़ी से मारकर हत्या कर दी.
इस मामले में एसपी की ओर से दो टीमों का गठन किया गया था. मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने उसे गुरुवार की रात गांव स्थित मंदिर के पास घेर लिया. जिस पर आरोपी राजन सिंह ने पुलिस के ऊपर भी हमला कर दिया. इस दौरान पुलिस द्वारा की गई जवाबी कार्रवाई में राजन सिंह के पैर में गोली लगी है. पुलिस ने उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है. जिसकी निशानदेही पर पुलिस ने घटना में प्रयुक्त कुल्हाड़ी को भी बरामद कर लिया है.
क्या है पूरा मामला?
पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने बताया कि 16 अप्रैल की रात कप्तानगंज थाना क्षेत्र के धनधारी गांव में तीन लोगों की कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी गई थी. इस मामले में आरोपी राजन सिंह की पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में गुरुवार को दाहिने पैर में गोली लगी है, जिसका इलाज चल रहा है. इसके पास से हत्या में प्रयुक्त कुल्हाड़ी दो मोबाइल और 2700 रुपए बरामद किए गए हैं साथ ही पेट्रोल भी मिला है.आरोपी पेट्रोल से जलाकर सभी सबूतों को मिटाना चाहता था. एसपी ने बताया कि आरोपी की योजना दूसरी बहन को मारने की भी थी. आरोपी ने सारा सामान गन्ने के खेत में छुपा कर रखा था. एसपी ने बताया कि पड़ोसी के खेत से 2 बोरी गेहूं चोरी करने पर माता पिता ने उसे फटकार लगाई थी जिससे क्षुब्ध होकर उसने मां बाप और बहन की कुल्हाड़ी से मारकर हत्या कर दी थी.
यह भी पढ़ें:-
Atiq Ahmad Shot Dead: अतीक की हत्या के बाद अचानक स्विच ऑफ हो गए 3 हजार फोन, कहीं ये वजह तो नहीं?