Azamgarh News: आजमगढ़ में 25 हजार का इनामी बदमाश मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार, लूट और हत्या के कई मामले हैं दर्ज
उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ में हुई मुठभेड़ में पुलिस ने 25 हजार के इनामी बदमाश को गिरफ्तार कर लिया. इस बदमाश के खिलाफ प्रदेश के अलग-अलग जिलों में 21 मामले दर्ज हैं.
Azamgarh Crime News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के आजमगढ़ (Azamgarh) जिले में गुरुवार को पुलिस ने चंद घंटों के अंदर दूसरी मुठभेड़ में 25 हजार के इनामी अंतर्जनपदीय शातिर बदमाश को घायल हो गया. इसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने उसके कब्जे से असलहा और कारतूस बरामद किया है.
गुरूवार को पहली मुठभेड़ जहां शहर कोतवाली क्षेत्र के हाफिजपुर में हुई. इसमें इनामी सहित दो पशु तस्कर घायल हो गए. वहीं दूसरी मुठभेड में फूलपुर कोतवाली पुलिस ने 25 हजार के अर्न्तजनपदीय शातिर बदमाश को मुठभेड़ को घायल कर दिया. सुबह करीब दस बजे फुलपुर कोतवाली पुलिस को सूचना मिली कि एक बदमाश किसी घटना को अंजमा देने के लिए जा रहा है.
बदमाश ने पुलिस टीम पर की फायरिंग
सूचना के बाद पुलिस टीम ने जब बदमाश की घेराबंदी की तो निजामाबाद फूलपुर मार्ग के मुडियार गांव के पास बदमाश ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी. आत्मरक्षा में पुलिस टीम ने भी बदमाश पर जवाबी फायरिंग की. पुलिस की फायरिंग में बदमाश घायल हो गया. घायल बदमाश की पहचान इनामी अर्न्तजनपदीय बदमाश वाकिफ के रूप हुई है. घायल बदमाश के खिलाफ आजमगढ़, गोरखपुर, जौनपुर और संत कबीर नगर में कुल 21 मुकदमें दर्ज है.
बदमाश पर 21 मुकदमे हैं दर्ज
एसपी सिटी शैलेन्द्र लाल ने बताया कि ये बदमाश मुबारकपुर में हुई मुठभेड़ में फरार हो गया था. अब ये फूलपुर कोतवाली पुलिस के साथ मुठभेड़ में घायल हुआ है. इसके उपर विभिन्न जनपदों में 21 मुकदमे दर्ज हैं. जिसमें गो हत्या, लूट और हत्या के प्रयास के मामले शामिल हैं. इसके खिलाफ गैंगेस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी. इसके साथ इनके अन्य साथियों की तलाश में पुलिस टीमें लगी हैं. जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार किया जाएगा.