(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Azamgarh News: फर्जी आईडी कार्ड के सहारे कर रहे थे जमीन की खरीद-फरोख्त, मलेशिया के नागरिक समेत 5 गिरफ्तार
Azamgarh Police: एसपी सिटी आजमगढ़ शैलेंद्र लाल ने बताया कि आरोपियों के पास से 4 फर्जी वोटर आईडी कार्ड और एक आधार कार्ड मिला हैं. ये लोग फर्जी डाक्यूमेंट्स के सहारे जमीन की खरीद फरोख्त कर रहे थे.
Azamgarh News: आजमगढ़ (Azamgarh) के गंभीरपुर थाना क्षेत्र के जमालपुर में पुलिस ने मलेशिया के एक नागरिक समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस लाइन सभागार में खुलासा करते हुए अपर पुलिस अधीक्षक नगर शैलेंद्र लाल (Shailendra Lal) ने बताया कि मलेशिया का नागरिक इश्तियाक अहमद है. वह जमालपुर गांव (Jamalpur Village) में यहां के निवासी अबू हुरैरा के साथ रहता था. पुलिस की छापेमारी में इन लोगों के कब्जे से मलेशिया के नागरिकों का कूटरचित चार वोटर आई कार्ड और एक आधार कार्ड बरामद हुआ है.
इसके आधार पर ये लोग जमीन की खरीद-फरोख्त करने का प्रयास कर रहे थे. 3 बीघा जमीन मलेशिया के 4 नागरिकों के नाम से खरीद-फरोख्त की जा रही थी. इसके पहले भी 4 बीघा जमीन खरीदी जा चुकी है. इस आधार पर इन सभी के ऊपर फर्जीवाड़ा से संबंधित धाराओं में और साजिश की धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. गिरफ्तार लोगों में मलेशिया का नागरिक इश्तियाक अहमद अबु हुरैरा, अबुल खैर, अंसार अहमद, मोहम्मद अशहद शामिल हैं.
क्या है पूरा मामला?
एसपी सिटी आजमगढ़ शैलेंद्र लाल ने बताया कि इस मामले में 5 लोगों की गिरफ्तारी की गई है, जिसमें से एक व्यक्ति मलेशिया का नागरिक है. इनके पास से 4 फर्जी वोटर आईडी कार्ड और एक आधार कार्ड मिले हैं. ये लोग फर्जी डाक्यूमेंट्स के सहारे तीन बीघे जमीन की खरीद फरोख्त का प्रयास कर रहे थे. इससे पहले ये लोग 4 बीघे जमीन खरीद चुके हैं. जिसके नाम से ये जमीन खरीदने का प्रयास कर रहे थे वह भी मलेशिया के नागरिक हैं. इस मामले में 5 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इन आरोपियों पर धारा 419, 420, 467, 471 के अंतर्गत व 120 बी आईपीसी के अंतर्गत की गई है. इस मामले में पुलिस छानबीन कर रही है.
यह भी पढ़ें:-