आजमगढ़: मुख्यमंत्री के निर्देश पर सहायक संभागीय परिवहन कार्यालय में अनाधिकृत व्यक्तियों के प्रवेश पर रोक लगाने के क्रम में गुरुवार को सिधारी थाने की पुलिस ने आरटीओं कार्यालय पर औचक छापेमारी की. इस दौरान कार्यालय परिसर में अनाधिकृत रूप में खड़े लोगों को पुलिस ने डांट लगाई और चेतावनी भी दी कि अगर दोबारा कार्यालय परिसर में बेवजह पाए गए तो सख्त कार्रवाई की जायेगी. 


पुलिस ने परिवहन विभाग के कार्यालय पर छापेमारी की 
सड़क सुरक्षा को लेकर सीएम योगी आदित्यानाथ ने बुधवार को वीडियों कांफ्रेसिंग के जरिए अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की थी. इस दौरान सीएम ने कई निर्देश दिए थे. मुख्यमंत्री ने कार्यालय परिसर में अनाधिकृत रूप से रहने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश भी दिये थे, जिसके बाद गुरुवार को सिधारी थाने की पुलिस ने परिवहन विभाग के कार्यालय पर छापेमारी की और अनाधिकृत रूप से मौजूद लोगों को चेतावनी भी दी. 
संभागीय परिवहन अधिकारी रामवृक्ष सोनकर ने बताया कि 1 दिन पूर्व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रोड सेफ्टी को लेकर अधिकारियों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग की थी और सख्त हिदायत दी थी कि सड़क पर हादसों को पूरी क्षमता के साथ कम किया जाए.  इसको लेकर यातायात विभाग, पुलिस विभाग और शिक्षा विभाग सभी को आपस में समन्वय बनाकर काम करना है. 


दलालों के चक्कर में ना आएं आम लोग- आरटीओ
 इसके अलावा मुख्यमंत्री ने कहा कि पहले आम लोगों को तमाम तरीके से पहले जागरूक किया जाए अगर इसके बाद भी असर नहीं हो रहा है तो चालान की कार्रवाई के साथ ही और भी दंडात्मक कार्रवाई की जाए. वही आरटीओ ने कहा कि मुख्यमंत्री का निर्देश है कि कार्यालय में कोई भी अनधिकृत व्यक्ति कार्य ना करें. इसका सख्ती से पालन सुनिश्चित कराया जाएगा और इसके लिए कार्रवाई शुरु हो गई है. यह देखा जा रहा कि कोई भी अनधिकृत व्यक्ति कार्यालय में ना बैठे. उन्होंने कहा कि दलालों के चक्कर में आम लोगों को नहीं पड़ना चाहिए. संभागीय परिवहन विभाग में सभी कार्य ऑनलाइन होते हैं और ऑनलाइन ही आवेदन लोगों को करना चाहिए. इसके लिए विभाग की तरफ से पूरा सहयोग मिलेगा.


ये भी पढ़ें


Azam Khan Release : आजम खान की रिहाई पर अखिलेश यादव की पहली प्रतिक्रिया, कहा - झूठ के लम्हे होते हैं, सदियां नहीं


Azam Khan की रिहाई के बाद शिवपाल सिंह यादव ने साधा निशाना, सपा की बेरुखी पर बोले- अखिलेश से पूछिए