UP Crime: महाराजगंज में पिकअप चालक की मिली सिर कटी लाश, पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार
UP Crime News: महराजगंज से लापता पिकअप चालक का शव मिलने के मामले में पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, एक आरोपी की तलाश जारी है.
UP Crime Latest News: महाराजगंज जिले से लापता पिकअप चालक का शव रविवार को रौनापार थाना क्षेत्र के रोहुवार के एक मकान में मिला था. इस मामले में मृतक के पुत्र कुलदीप ने पिता शैलेंद्र सिंह निवासी ग्राम भलुई थाना श्याम देवरवा जिला महाराजगंज के संबंध में जीयनपुर थाने में मुकदमा दर्ज कराया कि पिता शैलेंद्र पिकअप चालक हैं. 4 जुलाई से पिकअप सहित गायब हो गए थे. तहरीर के आधार पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी.
पुलिस ने इस हत्याकांड का खुलासा करते हुए पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना ने बताया कि पिकअप के लिए तीन आरोपियों ने नशीला पदार्थ खिलाकर ड्राइवर के सिर पर हमला कर हत्या कर दी थी. एक आरोपी फरार है. घटना में फरार आरोपी शंकर कनौजिया के ऊपर 25 हजार का इनाम घोषित किया है.
पूछताछ में आरोपियों ने बताई हत्या की वजह
एसपी हेमराज मीणा ने बताया कि राम छवि उर्फ छबिया मऊ के दोहरीघाट का हिस्ट्रीशीटर है. आरोपी पर 59 मुकदमे दर्ज हैं. दूसरा आरोपी छांगुर जीयनपुर थाना क्षेत्र का रहने वाला है. मामले में एक आरोपी शंकर कनौजिया फरार चल रहा है, जिसकी तलाश की जा रही है. अभियुक्त राम छवि और शंकर कन्नौजिया हाजीपुर थाना रौनापार जिला आजमगढ़ की मुलाकात लगभग 12 वर्ष पूर्व मऊ जेल में हुई थी.
एसपी ने आगे बताया कि जेल से छुटने के बाद दोनों का एक दूसरे के घर आना-जाना शुरू हो गया. शंकर के साथ उसका दोस्त छांगुर नाई ग्राम मोहम्मदपुर थाना जीयनपुर जनपद आजमगढ भी साथ में आता था. यह लोग मिलकर लकड़ी कटवाने का काम करने लगे. लकड़ी को लाने और ले जाने में पिकअप वाहन किराये पर लेते थे. इसका काफी किराया लगता था.
पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि हम लोगों ने पिकअप वाहन की व्यवस्था के लिए फर्जी कागज तैयार करने की योजना बनाई. इसी के तहत गोरखपुर से एक हजार में एक गाड़ी बुक की गई. गाड़ी एक हजार रुपये पर बुक कराया और ड्राइवर शैलेंद्र सिंह से कहा कि फर्नीचर का सामान लाना है. जब हमारी व्यवस्था हो जाएगी तो हम आपसे संपर्क करेंगे और ड्राइवर शैलेंद्र का मोबाइल नंबर लेकर आ गया.
आरोपियों के पास से हथियार बरामद
तीन जुलाई को शैलेंद्र की गाड़ी को भाड़े पर ले जाने के लिए आजमगढ़ के लाटघाट बुलाया. ड्राइवर के आने पर ड्राइवर को खाद्य पदार्थ में जहरीला पदार्थ मिलाकर खिला दिया, जिससे वह कुछ देर में अचेत हो गया. तब दोनों ने उसको फावड़े से काटकर गढ्ढा खोदकर मकान के पीछे गर्दन के निचले धड़ को मिट्टी में गाड़कर लाश से बदबू न आए, इसलिए नमक डालकर बॉडी को घास-फूस और मिट्टी से ढक दिया. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त एक तमंचा, फावड़ा, दो मोबाइल और पिकअप वाहन भी बरामद किया है.
ये भी पढ़ें: आगरा: हनीमून पर शराब पीने से किया था इनकार, फिर पति-पत्नी में बढ़ा विवाद, यहां पहुंचा मामला