Azamgarh News: आजमगढ़ में पुलिस मुठभेड़ में 50 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार, लेखपाल दंपति की हत्या का था आरोप
आजमगढ़ जिले के तरवां थाना क्षेत्र में पुलिस मुठभेड़ में 50 हजार के इनामी बदमाश पंकज यादव को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस को उसके पास से पिस्टल और मोटर साइकिल बरामद हुई है.
Azamgarh Police Encounter: आजमगढ़ जिले के तरवां थाना क्षेत्र में पुलिस मुठभेड़ में 50 हजार के इनामी बदमाश पंकज यादव को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस को उसके पास से पिस्टल और मोटर साइकिल बरामद हुई है. पंकज यादव पर इसी इलाके में रहने वाले लेखपाल दंपत्ति की फावड़े से काटकर हत्या करने का आरोप है. पंकज पर पहले जिले के एसपी अनुराग आर्य ने 25 हजार का इनाम घोषित किया था जिसे बाद में DIG अखिलेश कुमार ने बढ़ाकर 50 हजार कर दिया था.
लेखपाल दंपत्ति की हत्या का आरोपी गिरफ्तार
लेखपाल दंपत्ति के डबल मर्डर मामले में पुलिस ने 11 दिसंबर को मृतक की पुत्रवधू समेत सात आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया था, मुख्य आरोपी पंकज यादव मौके से फरार होने में कामयाब रहा. पंकज यादव की गिरफ्तारी पर जानकारी देते हुए SP अनुराग आर्य ने बताया कि पुलिस चेकिंग के दौरान जब इस अपराधी को रोकने का प्रयास किया गया तो उसने पुलिस पर फायर कर दिया. जवाबी फायरिंग में बदमाश घायल हो गया जिसे जिला अस्पताल में लाकर इलाज कराया जा रहा है.
पुलिस कर रही है आरोपी से पूछताछ
अनुराग आर्या ने बताया कि ये डबल मर्डर का मुख्य आरोपी पंकज यादव ही था. इस अभियुक्त की पुलिस को तलाश थी. पता करने की कोशिश की जा रही है कि इतने दिन तक कहां पर छुपा रहा है और किसने उसकी मदद की. इस मामले में अभी एक आरोपी और फरार है पुलिस का कहना है कि जल्द ही उसे भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
ये भी पढ़ें-
UP Election 2022: राजा भैया की पार्टी ने जारी की 11 उम्मीदवारों की लिस्ट, जानें- किसे मिला टिकट