Azamgarh Crime News: आजमगढ़ पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, 80 किलों गांजे के साथ 2 महिला समेत 4 तस्करों को किया गिरफ्तार
Azamgarh के जीयनपुर पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. दरअसल पुलिस ने 80 किलो गांजे के साथ 2 महिला समेत कुल 4 तस्करों को गिरफ्तार किया है.
![Azamgarh Crime News: आजमगढ़ पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, 80 किलों गांजे के साथ 2 महिला समेत 4 तस्करों को किया गिरफ्तार Azamgarh police got a big success, 4 smugglers including 2 women were arrested with 80 kilos of ganja ann Azamgarh Crime News: आजमगढ़ पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, 80 किलों गांजे के साथ 2 महिला समेत 4 तस्करों को किया गिरफ्तार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/26/5330568f89cb4434bbc56b939fcccac3_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Azamgarh Crime News: आजमगढ़ के जीयनपुर थाना पुलिस ने भारी मात्रा में अवैध गांजा के साथ चार गांजा तस्करों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. पुलिस ने उनके पास से करीब 80 किलो गांजा अवैध तमंचा, कारतूस और अन्य उपकरण बरामद किया है. पकड़े गए अवैध गांजे की कीमत 12 लाख रुपए बताई गई है.
असम से आजमगढ़ हो रही थी तस्करी
असम राज्य से आजमगढ़ में हो रही गांजा तस्करी का खुलासा करते हुए अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सिद्धार्थ ने बताया कि जीयनपुर थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना के आधार पर लाटघाट पुल पर गोरखपुर की तरफ से आ रहे संदिग्ध वाहनों की चेकिंग के दौरान कल सुबह 5:15 पर सफेद रंग की सफारी गाड़ी को रुकने का इशारा किया गया तो चालक गाड़ी लेकर भागने लगा लेकिन गाड़ी का एकाएक बंद हो गई और उसमें बैठे चार लोग गाड़ी से उतर कर भागने लगे.
जिन्हें पुलिस बल की मदद से पकड़ लिया गया. पकड़े गए लोगों में राहुल पुत्र दुर्ग विजय निवासी अटौली थाना बड़हलगंज जनपद गोरखपुर, अमन तिवारी पुत्र विभीषण तिवारी निवासी शाहबाजपुर थाना कासिमाबाद जनपद गाजीपुर और असम की रहने वाली रूपाली बर्मन पत्नी स्वर्गीय विजय बर्मन निवासी गला नदीहबी पार्ट आउदालगुरी और रमेला नरजारी पत्नी स्वर्गीय थरड्यूस नरजारी निवासिनी बल्ला गान उदलगुरी असम शामिल हैं. पुलिस ने इनके पास से करीब 80 किलो अवैध गांजा अवैध तमंचा, कारतूस और अन्य उपकरण बरामद किया.
लंबे समय से कर रहे थे गांजे की तस्करी
पकड़े गए गांजा तस्करों ने बताया कि वह बहुत दिनों से गांजे की तस्करी कर रहे हैं. असम से मंगवा कर आजमगढ़ और आसपास के जनपदों में सप्लाई करते है लेकिन इसके पूर्व कभी पकड़े नहीं गए. इस काम में महिलाओं का सहारा लिया जाता था जिससे कि हम लोगों के ऊपर कोई शक ना कर सके. पकड़े गए गांजे की मार्केट वैल्यू 12 लाख रुपए है.
यह भी पढ़ें:
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)