(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Azamgarh News: कैसा बीता आजमगढ़ पुलिस का साल 2023? अपराध पर कितना लगा लगाम, जानें- सबकुछ
Azamgarh News: आजमगढ़ पुलिस के लिए साल 2023 काफी बेहतर रहा है. इस वर्ष पुलिस ने न सिर्फ अपराध पर नियंत्रण पाया है, बल्कि अपराधियों पर कार्रवाई में भी सफलता हासिल की है.
Azamgarh Police Flash Back: साल 2023 आजमगढ़ पुलिस के लिए काफी बेहतर रहा. पुलिस न सिर्फ अपराध नियंत्रण में सफल नहीं रही, बल्कि अपराधियों पर कार्रवाई में भी सफलता हासिल की है. पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने बताया कि जनपद आजमगढ़ में अपराधियों और अपराध पर नियंत्रण के लिए लगातार कार्रवाई जारी है. 2023 में वर्ष 2022 की तुलना में लूट, हत्या, बलवा और हत्या के प्रयास में कमी आई है. उन्होंने बताया कि लूट में 40% की कमी आई है. 2022 में जहां 42 हत्याएं हुई थी वहीं वर्ष 2023 में 36 हत्या के मामले सामने आए.
इसी प्रकार बलवा में 88% की कमी आई है और हत्या के प्रयास यानी धारा 307 के मामलों में 25% की कमी आई है. अपराध करने वाले अपराधियों पर लगातार कार्रवाई की गई है. उनमें 395 अपराधियों की हिस्ट्रीशीट 2023 में खोली गई है, जबकि 2022 में 302 अपराधियों की हिस्ट्रीशीट खोली गई थी. गैंगस्टर एक्ट में 146 प्रकरणों में 618 अभियुक्तों के विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट की कार्यवाही की गई है.
2023 में अपराध में आई कमी
इसी प्रकार से गुंडा एक्ट में 993 अपराधियों के खिलाफ गुंडा एक्ट की कार्रवाई की गई है. शस्त्र अधिनियम में 496 मामले 2023 में पंजीकृत किए गए हैं. एनडीपीएस एक्ट में 114 अभियुक्तों के विरुद्ध कार्रवाई की गई है. इसके साथ ही सत्यापन के अभियान में 10 वर्षीय लुटेरे 10 वर्षीय चोरी नकाबजनी के अभियुक्तों के विरुद्ध लगातार अभियान जारी है. अपराधियों के विरुद्ध लगातार की गई कार्रवाई से अपराधियों का मनोबल टूटा हुआ है.
वर्ष 2024 में लूट चेन स्नेचिंग, चोरी के मामलों में पूर्व में शामिल अभियुक्त और उसके साथ-साथ गौ वध जैसे आपराधिक गतिविधि में शामिल अपराधियों के विरुद्ध पुलिस की कठोर कार्रवाई जारी रहेगी . पुलिस लगातार ऐसे प्रकरण चिन्हित कर रही है जिसमें गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई की जा सके.
गैंगस्टर आरोपियों की कुर्क होगी संपत्ति
एसपी ने बताया कि इस वर्ष इस बात पर पुलिस फोकस करेगी की 14(1) के अंतर्गत जो गैंगस्टर एक्ट के पिछले दो साल में 300 मुकदमे में दर्ज हुए हैं. इन 300 मुकदमा में लगभग 1800 अभियुक्त शामिल हैं. इन अभियुक्तों की प्रॉपर्टी जब्तीकरण की कार्रवाई के लिए एक टीम गठित की गई है.
ये भी पढ़ें: UP School Closed: प्रयागराज में 6 जनवरी तक स्कूलों की छुट्टी, ठंड और कोहरे की वजह लिया गया फैसला