(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
आजमगढ़ में डीएलएड परीक्षा के दौरान छापेमारी, नकल कराते प्रिंसिपल समेत 12 गिरफ्तार
Azamgarh News: आजमगढ़ में चल रही डीएलएड की परीक्षा में नकल होने की शिकायत लगातार हो रही थी, जिसके बाद पुलिस ने सेठवल स्थित राजेंद्र स्मारक इंटर कॉलेज पर सुबह की पाली में छापामारी की.
Azamgarh Today News: आजमगढ़ जनपद में 26 केंद्रों पर चल रही डीएलएड परीक्षा में बड़े पैमाने पर नकल का पुलिस ने खुलासा किया है. इसको लेकर इसकी शिकायत भी की गई थी. इसी क्रम में मंगलवार को पुलिस ने सेठवल स्थित राजेंद्र स्मारक इंटर कॉलेज पर सुबह की पाली में छापामारी की.
इस दौरान पुलिस ने वहां से कुछ लोगों को हिरासत में ले लिया. पकड़े गए लोगों को सिधारी थाने में लेकर पूछताछ करने के बाद प्रधानाचार्य, 5 सहायक अध्यापक समेत 12 को गिरफ्तार कर लिया गया. इनके कब्जे से 18 लाख 10 हजार रुपए बरामद किया गया है.
नकल कराते पकड़े गए 12 लोग
जनपद में चल रही डीएलएड की परीक्षा में नकल होने की शिकायत लगातार हो रही थी कि डीएलएड परीक्षा में बड़े पैमाने पर नकल का खेल चल रहा है. इस शिकायत को संज्ञान में लेते हुए मंगलवार को पुलिस की टीम ने रानी की सराय स्थित राजेंद्र स्मारक इंटर कॉलेज सेठवल में छापेमारी की. सी ओ सिटी व एस ओ जी की संयुक्त टीम की तरफ से दबिश दी गई एवं प्रशासन और जिला विद्यालय निरीक्षक की तरफ से जांच कराया गया तो एग्जाम सेंटर में 12 लोग नकल कराते हुए पकड़े गए.
प्रधानाचार्य समेत 12 गिरफ्तार
(1) प्रधानाचार्य डॉक्टर अनूप कुमार सिंह (2) चंद्रशेखर राय (3) संतोष (4) संजय राय (5) नीरज राय (6) नवीन कुमार सिंह (7) अंकुर सिंह (8) अवनीश यादव (9) वीरेंद्र मौर्य (10) रामाकार सिंह (11) विकास मिश्रा (12) दीनदयाल यादव को गिरफ्तार किया गया, जिसमें अब तक कुल 18.10 लाख रुपए एग्जाम सेंटर से और अलग-अलग लोगों के ठिकानों से बरामद हुए है. जिसमें उचित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत करके विधि कार्रवाई की जा रही है.
छात्रों को नकल कराते पकड़े गए
इस मामले पर पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा ने कहा कि परीक्षा केंद्र पर नकल कराई जाने की शिकायत छात्रों को अन्य लोगों से प्राप्त हो रही थी. इसी शिकायत के आधार पर परीक्षा केंद्र पर छापेमारी की गई, जिसमें छात्रों को नकल कराई जा रही थी. मौके से 12 लोगों को हिरासत में लिया गया है. शासन की मंशा है कि सभी परीक्षा पूरी तरह से सुचिता पूर्ण हो. इसी के तहत यह कार्रवाई की गई है.
ये भी पढ़ें: यूपी में इन 9 दिनों में रहेगी 24 घंटे बिजली, UPPCL अध्यक्ष ने जारी किया आदेश