Azamgarh News: आजमगढ़ की पुलिस अपराध पर रोकथाम के लिए और अपराधियों के गिरफ्तारी के लिए लगातार लगी हुई है. इसी क्रम में आज थाना जीयनपुर की पुलिस ने अंतर्राजीय गैंग जो कि गांजा तस्करी में लिप्त है उसका पर्दाफाश किया है. इन से भारी मात्रा में गांजा भी बरामद किया गया है. अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि कोतवाली जीयनपुर पुलिस ने तीन को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 200 किलो यानी 2 कुंटल गांजा और अवैध तमंचा कारतूस बरामद किया.


अपर पुलिस अधीक्षक ने जानकारी दी कि प्रभारी निरीक्षक यादवेंद्र पांडे सर्विलांस टीम के साथ राजादेपुर तिराहे पर चेकिंग कर रहे थे. तभी सूचना मिली कि दोहरीघाट की तरफ से आ रहे ट्रक में गांजा है. पुलिस ने जब रुकने का इशारा किया तो चालक ट्रक लेकर भागना चाहा. लेकिन इंजन उसका बंद हो गया. पुलिस ने जब चेक किया तब संजीत सिंह पास से एक तमंचा कारतूस और ट्रक के केबिन में 10 किलो के 20 पैकेट में कुल 200 किलो गांजा मिला. इस दौरान अभियुक्त शहाबुद्दीन निवासी हरियाणा,अयूब निवासी हरियाणा, संजीत सिंह निवासी आजमगढ़ को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. बस संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है.


पूछताछ में अभियुक्त ने दी ये जानकारी


पूछताछ में अभियुक्त ने बताया कि उनके साथी मिल कर गांजा इकट्ठा करते हैं और भांग की दुकान पर दुकानदार को जितना होता है सप्लाई करते हैं. इस से मोटी रकम प्राप्त होती है. गांजे की बिक्री से कमाए रुपयों से ही ट्रैक्टर खरीदा था. आज ही 200 किलो का खरीद कर ले आ रहे थे. तभी पकड़ लिया गया.  इस मामले में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सिद्धार्थ ने बताया कि थाना प्रभारी जीयनपुर अपनी टीम के साथ शहजादे पूर्व बोर्ड पर चेकिंग कर रहे थे. इसी दौरान दोहरीघाट की ओर से ट्रक आती दिखी, जिसे रुकने का इशारा किया. लेकिन ड्राइवर ने ट्रक को रोका नहीं और वह भागने की कोशिश करने लगा. तभी ट्रक में तकनीकी खराबी आ गई. इसके बाद पुलिस ने ट्रक में मौजूद तीन लोगों की तलाशी ली तो उनके पास से अवैध असलहा बरामद हुआ और ट्रक की तलाशी लेने पर उसमें दो कुंतल गांजा बरामद हुआ. पूछताछ में पता चला कि यह गाजा आसाम से यह लोग लाकर आसपास के इलाकों में सप्लाई करते हैं.


ये भी पढ़ें-


Hapur Crime: पुलिस मुठभेड़ में 10 हजार का इनामी बदमाश घायल, अवैध असलहा और मोटरसाइकिल बरामद


लखनऊ में डेटिंग एप के जरिए ठगी का मामला, अश्लील बातें रिकॉर्ड कर युवक को किया ब्लैकमेल