Azamgarh News: टोस्ट के डिब्बों में छुपाकर ले जा रहे थे अवैध शराब, चेकपोस्ट पर पुलिस ने किया गिरफ्तार
UP News: आजमगढ़ में पंजाब से बिहार जा रही 55 लाख रुपये की अंग्रेजी शराब बरामद की गई. जिसे टोस्ट के डिब्बों के बीच छिपाकर ले जाया जा रहा था. पुलिस टीम एक आरोपी को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ कर रही हैं.
Azamgarh News: आजमगढ क्राइम ब्रांच की टीम के प्रभारी नंद कुमार तिवारी और एसओ रानी की सराय प्रदीप कुमार मिश्रा ने डीसीएम में टोस्ट के बीच में छिपाकर बिहार ले जा रहे 623 पेटी अंग्रेजी शराब के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया. बरामद हुई शराब की कीमत करीब 55 लाख रुपये से अधिक की आंकी गयी है. पुलिस गिरफ्तार आरोपी को जेल भेज कर अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है.
एसपी सिटी के मुताबिक गिरफ्तार अभियुक्त ने बताया कि हम लोग पंजाब से कम दामों पर शराब खरीद कर चोरी छिपे बिहार ले जाकर महगें दामों पर बेचते हैं. जिससे काफी पैसा मिलता है. अपनी व गाड़ी की पहचान छिपाने के लिए व पुलिस से बचने के लिए बीच-बीच में ड्राइवर व नम्बर प्लेट बदलते रहते हैं. तथा गाड़ी से माल चेक करने पर तीन लेयर टोस्ट का पैकेट का रेक पीछे तथा ऊपर लगा देते हैं. जिससे गाड़ी चेक करने पर शराब पकड़ी न जाये इसलिए माल की फर्जी विल्टी भी रखते हैं.
टोस्ट के डिब्बों में छिपाकर ले जा रहे थे शराब
पुलिस को मिली इस कामयाबी पर एसपी सिटी शैलेंद्र लाल ने बताया कि रानी की सराय थाना पुलिस व एसओजी टीम सोमवार की रात थाने पर किसी मामले को लेकर वार्ता कर रही थी. इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि चेकपोस्ट से एक ट्रक भारी मात्रा में बाहरी अंग्रेजी शराब लेकर गुजरने वाली है. इस सूचना पर एसओजी व रानी की सराय थाना पुलिस ने चेकपोस्ट पर घेराबंदी कर वाहनों की जांच शुरू कर दिया. कुछ ही देर में एक ट्रक को पुलिस ने पकड़ा. जिसमें टोस्ट के पेटी के बीच कुल 623 पेटी अंग्रेजी शराब छुपा कर रखी गई थी. बीच में शराब रख कर चारो तरफ टोस्ट की कुल 417 पेटी रखी हुई थी. वहीं पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार भी किया है. गिरफ्तार आरोपी संदीप गौतम पुत्र रामलाल गौतम है. वह जौनपुर जिले महराजगंज थाने के बनबहा देवीगंज गांव का निवासी है.
ये भी पढे़ें: Agra News: वैलेंटाइन वीक के पहले दिन से ताजनगरी में फूलों से सजा बाजार, फोटो फ्रेम बना आकर्षण का केंद्र