Azamgarh Crime News: आजमगढ़ के सिधारी थाना क्षेत्र में नरौली में एक युवा प्रॉपर्टी डीलर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है. इस शख्स का शव 14 फरवरी वैलेंटाइन डे के दिन कार में मिला था. जिसके बाद परिवारजनों ने आपसी रंजिश के चलते कई लोगों के विरुद्ध नामजद मामला दर्ज कराया था. यही नहीं इसके बाद पुलिस को भटकाने के लिए साक्ष्यों के साथ छेड़छाड़ भी की गई. पुलिस का कहना है कि शख्स ने प्रेम प्रसंग के चलते आत्महत्या कर ली थी. पुलिस ने इस मामले में मृतक के भाई को गिरफ्तार कर लिया है.


पुलिस ने किया खुलासा


इस पूरे मामले का खुलासा करते हए आजमगढ़ के एसपी अनुराग आर्य ने बताया कि घटना के सूचना के बाद से ही पुलिस टीमें लगातार काम कर रही थी और हर एंगल से इसकी जांच की जा रही थी. मामले में कई सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस के हाथ लगे. जिसके गहन निरीक्षण के बाद यह सामने आया कि मृतक राकेश सिंह उर्फ टुनटुन सिंह ने आत्महत्या की थी. पुलिस के मुताबिक उसका 2015 से नरौली क्षेत्र निवासी एक महिला से प्रेम प्रसंग चल रहा था. लेकिन 2020 में दोनों पक्षों ने अलग-अलग शादी कर ली और आपस में बातचीत भी बंद हो गई.


प्रेम प्रसंग के चलते की आत्महत्या

शादी के दो-तीन महीने बाद ही राकेश अपनी प्रेमिका को फोन करने लगा और उससे माफी मांगकर फिर से संबंध स्थापित करने की कोशिश करने लगा. लेकिन महिला ने अपने वैवाहिक जीवन को देखते हुए मना कर दिया. इसके बाद भी राकेश नहीं माना और महिला पर अपने पति को छोड़ने का दबाव बनाने लगा. महिला यहां पर अध्यापिका है, जब भी वो सुसराल जाने की बात करती तो वो काफी गुस्सा हो जाता था. राकेश ने इसी साल जनवरी प्रेमिका की चैटिंग और कॉल रिकॉर्डिंग को उसके पति को भेज दी, जिससे महिला की वैवाहिक जिन्दगी में तनाव आ गया.

 

प्रेमिका से मिलने का दबाव बना रहा था

14 फरवरी को वैलेंटाइन डे के दिन भी राकेश ने प्रेमिका से मिलने का दबाव बनाया लेकिन जब महिला ने मिलने से इनकार कर दिया तो शाम को करीब 7 बजे उसके घर के सामने पहुंचकर जबर्दस्ती मिलने की इच्छा जाहिर की लेकिन महिला ने फिर मना कर दिया तो घर में घुसकर महिला के घरवालों को सबकुछ बताने की धमकी देने लगा. इसके बाद उसने प्रेमिका के घर के सामने तमंचे से हवाई फायर भी किया. इसके बाद भी जब महिला नहीं मानी तो उसने प्रेमिका के घर से कुछ दूर जाकर अवैध तमंचे से अपने सीने पर गोली मारकर आत्महत्या कर ली.

 

वहीं दूसरी तरफ महिला तंग आकर राकेश के भाई राजीव सिंह को फोन कर सारी बात बताई और समझाने के लिए कहा लेकिन जब तक राजीव वहां पहुंचा तब तक उसने आत्महत्या कर ली थी. घटना के समय वो अपनी कार में अकेला था. लेकिन उसके भाई ने इसे हत्या बताकर कुछ लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करवा दिया. पुलिस ने इस मामले में मृतक के भाई राजीव पर पुलिस को गुमराह कर फर्जी मुकदमा दर्ज कराने का मामला दर्ज किया है. राजीव ने घटना के बाद मृतक के तमंचे को भी छुपा दिया था. पुलिस ने राजीव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

 

ये भी पढ़ें-