Azamgarh News: जहरीली शराब प्रकरण में सपा विधायक रमाकांत यादव बुरे फंस गए हैं. आजमगढ़ पुलिस ने घटना का मास्टरमाइंड बताया है. पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने बताया कि जहरीली शराब कांड में 15 लोगों को आरोपी बनाया गया था. तफ्तीश के दौरान रमाकांत यादव का भी नाम सामने आ रहा है. पुलिस गहराई से जांच कर रही है. जहरीली शराब कांड में आज कोर्ट ने रमाकांत यादव को तलब किया है. रिमांड पर लेकर सपा विधायक रमाकांत यादव से पुलिस पूछताछ करेगी.


जहरीली शराब पीने से हुई मौत का मामला


पुलिस ने बताया कि आरोपियों का पता चलता गया है. 13 लोगों के खिलाफ गैंगस्टर का मामला दर्ज किया गया है. 6 लोगों के खिलाफ रासुका लगी है. मामले में तफ्तीश जारी है. दोषी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. आपको बता दें कि 23 फरवरी को अहिरौला थाना क्षेत्र के माहुल कस्बे में एक सरकारी ठेके की शराब पीने से 13 लोगों की मौत हुई थी. जहरीली शराब के मामले में बाहुबली रमाकांत यादव का भांजा रंजेश यादव सरकारी ठेके का अनुज्ञापी था और रमाकांत यादव भांजे के नाम से मौत का कारोबार कर रहे थे.


UP: बाहुबली अतीक अहमद के छोटे बेटे अली अहमद ने कोर्ट में किया सरेंडर, STF कर रही थी तलाश


'सपा विधायक रमाकांत यादव मास्टरमाइंड'


जहरीली शराब पीने से हुई मौत के बाद पुलिस ने बाहुबली रमाकांत के भांजे समेत 15 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया था. तफ्तीश में सपा विधायक को जहरीली शराब पीने से हुई मौत का जिम्मेदार पाया गया है.  विगत 23 फरवरी को अहरौला थाना क्षेत्र के माहुल कस्बे में जहरीली शराब पीने से  मौत हुई थी. रमाकांत यादव के वकील बांके लाल यादव ने कहा कि रमाकांत यादव को फंसाया जा रहा है. मामले में पहले ही चार्जशीट दाखिल हो गई थी लेकिन अब फंसाने की कोशिश की जा रही है. उन्होंने दावा किया कि रमाकांत यादव पूर्वांचल ही नहीं पूरे उत्तर प्रदेश में साफ छवि के माने जाते हैं. रमाकांत के खिलाफ कोई आरोप नहीं है. क्या नामी गिरामी आदमी शराब बेचने जाएगा?


Bareilly में डीजे बजाने को लेकर दो समुदायों में बवाल, छत से कांवडियों पर फेंका गंदा पानी, पुलिस ने लिया ये एक्शन