UP News: आजमगढ़ (Azamgarh) जिले की पुलिस अपराधियों की धर पकड़ में लगातार लगी हुई है. वही इसी क्रम में आजमगढ़ की फूलपुर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए जहरीली शराब कांड (Liquor Case) में वांछित चल रही आशा यादव (Asha Yadav) के घर पर नोटिस चिपकाया है. नोटिस में लिखा गया है कि अगर वह आत्मसमर्पण नहीं करतीं तो फिर फरार घोषित करते हुए आगे की कार्रवाई की जाएगी. कोर्ट ने आशा देवी के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट में गैर-जमानती वारंट जारी किया हुआ है. 


हालांकि वारंट जारी होने के बाद न तो उसे गिरफ्तार किया जा सका है और न ही उसने आत्मसमर्पण किया है. इसके बाद न्यायालय ने 14 नवंबर को आदेश दिया कि फूलपूर में उसके घर पर नोटिस चिपकाया जाए कि या तो वह कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दे नहीं तो फरार घोषित करते हुए सीआरपीसी की धारा 83 के तहत आगे की कार्रवाई की जाएगी. इसके बाद स्थानीय पुलिस की टीम शुक्रवार को  दीदारगंज थाने के अंतर्गत चकगंजलिशाह स्थित उसके आवास पहुंची. उन्होंने डुगडुगी पिटवाते हुए आशा देवी के घर पर नोटिस चस्पा कर दिया है. 


सपा विधायक रमाकांत यादव की है रिश्तेदार


समाजवादी पार्टी के फूलपुर पवई से विधायक रमाकांत यादव जहरीली शराब कांड में पहले ही जेल में बंद है. इसी क्रम में रमाकांत यादव के बड़े भाई की बहू आशा यादव के खिलाफ धारा 82 की कार्रवाई की है. जहरीली शराब में मौत के मामले में आशा देवी की दुकान से नकली शराब बरामद हुई थी. जेल जाने से बचने के लिए लगातार फरार चल रही हैं. थाना फूलपुर पुलिस ने दीदारगंज थाने के अंतर्गत चकगंजलिशाह स्थित उसके आवास पर जाकर डुगडुगी बजाकर धारा 82 की नोटिस चस्पा की. जिसमें एक महीने के अंदर हाजिर ना होने पर पुलिस द्वारा कुर्की की कार्रवाई की जाएगी. पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने नोटिस चस्पा करने की पुष्टि करते हुए कहा कि आशा यादव को एक महीने के अंदर कोर्ट में पेश होने को कहा गया है. अगर वह ऐसा नहीं करती तो फिर संपत्ति को कुर्क किया जाएगा.   


ये भी पढ़ें-


UP Nikay Chuanv: यूपी निकाय चुनाव पर आरक्षण पर फंसा पेच, सपा और बीजेपी में जमकर चल रही जुबानी जंग