आजमगढ़: उत्तर प्रदेश चुनावों को लेकर तमाम सियासी दलों ने अपनी रणनीति तैयार कर ली है और इसे धरात पर उतारना शुरू कर दिया है. वहीं भारतीय जनता पार्टी भी लगातार अपनी सरकार की उपलब्धियों को लेकर जनता के बीच जा रही है और एक बार फिर यूपी फतह का दावा कर रही है. आजमगढ़ में राज्यसभा सांसद और उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के सह प्रभारी विवेक ठाकुर ने बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं से संवाद किया. कार्यक्रम में जीयनपुर मंडल और आजमगढ़ मंडल के पदाधिकारी मौजूद रहे.
एक-एक वोट के लिए करें मेहनत-ठाकुर
कार्यक्रम के दौरान विवेक ठाकुर ने कहा कि आज तक आजमगढ़ में जो हुआ, वो अब नहीं होगा, और अब वो होगा जो पहले कभी नहीं हुआ. उन्होंने कहा कि सभी को आने वाले चुनावों की तैयारियों में अभी से जुटना होगा. इसके लिए कार्यकर्ता बूथ स्तर पर मजबूती से काम करना अभी से शुरू कर दें. ठाकुर ने कहा कि किसी भी हाल में एक बार फिर बीजेपी की सरकार बनानी है. और पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं को एक-एक वोट के लिए मेहनत करनी होगी.
आजमगढ़, मऊ को लेकर गंभीरता से काम-ठाकुर
वहीं उन्होंने आजमगढ़ पर विशेष फोकस करते हुए कहा कि आज तक आजमगढ़ में जो हुआ वो अब नहीं होगा. अब वो होगा जो कभी नहीं हुआ है. आजमगढ़ के सभी विधानसभाओं में कमल खिलेगा और मैं इसीलिए आजमगढ़ और मऊ को लेकर गंभीरता से काम कर रहा हूं.
ये भी पढ़ें-
Sonipat: सोनीपत में रिश्ता शर्मशार, महिला के ननदोई ने तीन साथियों के साथ मिलकर किया गैंगरेप