Azamgarh Conversion Case: उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ (Azamgarh) में भी धर्मांतरण (Conversion) का बड़ा खेल सामने आया है जहां झाड़फूंक के नाम पर धर्म परिवर्तिन कराने की कोशिश की जा रही थी. पुलिस (Police) ने इस मामले में धर्मांतरण कराने वाले पादरी समेत आठ आरोपियों को गिरफ्तार किया है और उन्होंने जेल भेज दिया है. पुलिस को इनके पास से 23 धार्मिक किताबें और 2300 रुपये नगद रुपये बरामद हुए हैं. इसके अलावा चार लिफाफों से धार्मिक कार्ड आदि सामान बरामद किया गया है, जिससे हड़कंप मच गया है.
ये मामला आजमगढ़ के रौनापार थाना क्षेत्र में स्थित बातन गांव का बताया जा रहा है. यहां रहने वाले ग्रामीणों की धर्मांतरण की शिकायत की थी, जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर गांव में रहने वाले रामानंद साहनी के घर पर छापेमारी की. छापेमारी के दौरान उनके घर में सैकड़ों महिलाए और पुरुष मिले. बताया जा रहा है कि इन्हें झाड़ फूंक और पैसों का लालच देकर उनका धर्मांतरण कराने की कोशिश की जा रही थी.
पादरी समेत आठ लोग गिरफ्तार
छापेमारी के दौरान पुलिस ने मौके से दो दर्जन धार्मिक पुस्तकें, नकदी, और कई धार्मिक सामान बरामद किया है. जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए जौनपुर के मड़ियाहु थाना क्षेत्र में नवाबाद गांव के रहने वाले जपन्नालाल गौड़ समेत आठ आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जपन्नालाल गौड़ पादरी है. इसके अलावा पुलिस ने यहां से रामानन्द साहनी, सुमित्रा देवी, कमलावती देवी, सीमा देवी, संगीता देवी, नीलम निषाद और आयुष साहनी को गिरफतार कर लिया है. पुलिस ने इन सभी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.
अपर पुलिस अधीक्षक राहुल रूसिया ने बताया कि धर्मांतरण की सूचना पर पुलिस ने एक मकान पर छापेमारी की, तो वहां से भारी मात्रा में धार्मिक पुस्तकें, लिफाफे, कार्ड आदि सामान बरामद हुआ है. इस सम्बन्ध में मुकदमा दर्ज कर पादरी समेत आठ लोगों को गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने कहा कि ये लोग झाड-फूंक नगद पैसों का लालच देकर प्रार्थना सभा में लोगों को बुलाते थे और उन्हें धर्मांतरण के लिए प्रेरित करते थे.
ये भी पढ़ें- UP Politics: 'तू-तड़ाक' पर अखिलेश यादव ने दिया सीएम योगी जवाब, कहा- 'पिता के बारे में कोई कुछ कहेगा तो...'