UP News: फूलपुर पवई क्षेत्र सपा विधायक रमाकांत यादव (Ramakant Yadav) को आजमगढ़ (Azamgarh) के इटौरा स्थित मंडलीय कारागार से गैर जनपद की जेल में ट्रांसफर कर दिया गया है. बताया जा रहा है कि उन्हें फतेहगढ़ जेल (Fatehgarh Jail) भेजा गया है. इसकी पुष्टि पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने की है. कड़ी सुरक्षा के बीच पुलिस की कस्टडी में उनको भेजा गया है. बताया जा रहा है कि रात से ही उनके ट्रांसफर की प्रक्रिया चल रही थी और शनिवार की सुबह उनको दूसरी जेल के लिए भेज दिया गया.
जेल अधिकारी ने की थी ट्रांसफर की सिफारिश
बता दें कि रमाकांत यादव ने 25 जुलाई को हत्या के प्रयास और धरना प्रदर्शन के मुकदमे में कोर्ट में सरेंडर किया था और फिर इसी वर्ष फरवरी महीने में माहुल शराब कांड की जांच में उनका नाम सामने आया था. जेल में एसपी और डीएम ने 26 जुलाई को छापेमारी कर अलग-अलग बैरकों से 12 मोबाइल और अन्य आपत्तिजनक वस्तुओं को बरामद किया था. जिसमें जेल अधिकारियों और कमर्चारियों के खिलाफ निलंबन और तबादले की कार्रवाई की गई थी. बाद में भी पुलिस प्रशासन की चेकिंग जारी रही. जिसमें कई कमियां उजागर होती रहीं. वहीं पिछले महीने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव भी रमाकांत यादव से मिलने जेल पहुंचे थे. रमाकांत यादव को लेकर जेल में सुरक्षाकर्मियों पर दबाव रहा है. जेल में शांति-व्यवस्था कायम रखने के लिए ही कारागार अधिकारी ने रमाकांत यादव के ट्रांसफर की सिफारिश की थी.
एसपी अनुराग आर्य ने बताया कि रमाकांत यादव जो आजमगढ़ जेल में बंद थे, इनके जेल स्थानांतरण के संबंध में एक आदेश प्राप्त हुआ था, जिसके अनुपालन में पुलिस लाइन से टीम भेजी गई थी और स्थानांतरण कराया गया. ये एक प्रशासनिक प्रक्रिया है. जेल अधीक्षक जेल की व्यवस्था को देखते हुए समय-समय पर कैदियों को प्रशासनिक आधार पर दूसरी जेलों में ट्रांसफर करने का आवदेन देते हैं.
ये भी पढ़ें -