UP News: यूपी में 10 दिन बाद स्कूल आने पर छात्र की पिटाई, घायल छात्र को व्हील चेयर पर अस्पताल पहुंचाया
Azamgarh School: इस मामले में एसपी सिटी शैलेन्द्र लाल ने बताया कि पीड़ित के परिजन ने तहरीर दिया की लड़के के साथ प्रधानाचार्य और टीचर ने मारपीट की है. इस मामले की जांच की जा रही है.
Azamgarh School Student Beat: आजमगढ़ के कंधरापुर थाना क्षेत्र के सेहदा स्थित श्री दुर्गाजी इंटर कॉलेज में फीस जमा न होने पर और दस दिन बाद विद्यालय आने पर कक्षा दस के छात्र को जमकर पीटा गया व धूप में खड़ा करा दिया गया. पीड़ित पिता की तहरीर पर मामले में पुलिस ने प्रधानाचार्य व टीचर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. पिटाई से जख्मी बीमार छात्र अभिषेक पुत्र अच्छेलाल निवासी करेंहुआ का आरोप है कि 10 दिन बाद विद्यालय पहुंचने पर नाराज होकर उसकी पिटाई कर दी. कहा गया कि उसकी फीस भी नहीं जमा है और घायल छात्र को व्हील चेयर पर अस्पताल पंहुचा गया.
बताया गया कि 10 दिन पहले उसकी आंख में समस्या आ गई. जिसके कारण वह स्कूल नहीं जा पा रहा था. उसका डॉक्टर के यहां इलाज कराया जा रहा. आराम मिलने के बाद जब वह स्कूल गया तो उस दौरान प्रधानाचार्य कृष्णा यादव व टीचर अजीत यादव ने उससे स्कूल न आने व फीस न जमा होने के कारण को पूछा. अभिषेक ने तबीयत खराब के चलते स्कूल न आने की बात कही. जिससे नाराज होकर दोनों जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए उसे विद्यालय में हुए कैमरे से दूर ले जाकर लात घूंसों से जमकर पीटा. आरोप यह भी है कि इसके बाद उसे कड़ी धूप में खड़ा कराया, जिससे वह बेहोश हो गया.
वहीं सूचना पर परिजन विद्यालय पहुंचे और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया. पीड़ित के परिजन ने प्रधानाचार्य व टीचर के विरुद्ध कंधरापुर थाने में तहरीर दी. पुलिस ने भी इस शिकायत पर दोनों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है और पूरे घटनाक्रम को लेकर लोगों में चर्चा है. वहीं इस मामले में एसपी सिटी शैलेन्द्र लाल ने बताया कि पीड़ित के परिजन ने तहरीर दिया की लड़के के साथ प्रधानाचार्य और टीचर ने मारपीट की है. इस मामले की जांच की जा रही है. आरोप है कि छात्रा 10 दिन से स्कूल नहीं आ रहा था जब स्कूल पहुंचा तो प्रिंसिपल और टीचर ने मारपीट की. तहरीर के आधार पर संबंधित थाने में मुकदमा सं. 276/23 धारा 323, 506 व एसटी/एससी के तहत मुकदमा दर्ज किया गया हैं. मेडिकल के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. विवेचना के आधार पर जो सत्यता पाई जाएगी उस आधार पर कार्रवाई की जाएगी.
UP News: यूपी में सर्पदंश के बढ़ते मामले से निपटने के लिए योगी सरकार सतर्क, जानें क्या है प्लान