Azamgarh News: आजमगढ़ जिले के प्रतिष्ठित शिब्ली पीजी कालेज के प्रोफेसर  साथ कुछ लोगों द्वारा मारपीट की गई और  तमंचा लहराते हुए जानमाल की धमकी भी दिया.इसके साथ ही सोशल मीडिया पर इस प्रकरण को धार्मिक आधार पर वायरल कर माहौल को भी खराब करने का प्रयास किया.जिसे संज्ञान में लेकर प्राचार्य ने  शहर कोतवाली में दो नामजद समेत चार से पांच अज्ञात के खिलाफ तहरीर दिया.


तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है जबकि अन्य की तलाश की जा रहा है.पुलिस को दी तहरीर में प्राचार्य डा. अफसर अली ने बताया कि कालेज के समाजशास्त्र विभाग में आशुतोष माहेश्वरी बतौर सहायक प्रोफेसर तैनात है.24 अप्रैल को समाजशास्त्र विभाग में फेयरवेल पार्टी थी.पार्टी के बाद सहायक प्रोफेसर आशुतोष माहेश्वरी जब पार्टी से बाहर निकले तो उनके द्वारा कालेज की लड़कियां और लड़के भी निकले.आशुतोष माहेश्वरी आगे-आगे चल रहे थे और लड़कियां उनके पीछे-पीछे चल रहीं थी.


सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
इस दौरान कुछ लोगों ने इसकी फोटो और वीडियो बना ली.इस वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया और उसके साथ लिखा कि कालेज को गैंग बनने और भगवा लव ट्रैप होने से बचाएं. इस कैप्शन के जरिए धार्मिक उन्माद फैलाने की कोशिश की गई. जिसका परिणाम यह हुआ कि अगले ही दिन डुगडुगवा निवासी सिमनाम व बाजबहादुर निवासी ओसामा समेत चार-पांच अज्ञात लोगों ने आशुतोष माहेश्वरी के साथ मारपीट कर लिया.


विभागाध्यक्ष प्रो. नोमान अहमद व वरिष्ठ प्रवक्ता डॉ. मीसम अब्बास बीच बचाव को पहुंचे तो उक्त लोगों ने विभाग के कुछ सरकारी दस्तावेजों को नष्ट कर दिया और कुछ जरूरी कागजात लेकर चले गए. इस दौरान तमंचा लहराते हुए देख लेने व जान से मारने की धमकी भी दी गई. इतना ही नहीं इस पूरी घटना को लेकर सोशल मीडिया पर भी उक्त लोगों द्वारा धार्मिक आधार पर फोटो वीडियो आदि वायरल कर माहौल को खराब करने का प्रयास किया जा रहा है. प्राचार्य की तहरीर के आधार पर शहर कोतवाली पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर एक आरोपी ओसामा को गिरफ्तार कर लिया है और अन्य की तलाश में जुटी है.


चार-पांच अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज
 इस मामले में एसपी सिटी शैलेंद्र लाल ने बताया कि शिब्ली कॉलेज में फेयरवेल पार्टी का कुछ लोगों द्वारा फोटो और वीडियो डाला गया. जिसके बाद कुछ लोगों द्वारा सहायक प्रोफेसर के साथ मारपीट की गई. तहरीर मिलने पर दो नामजद और चार-पांच अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. नामजद दो आरोपियों में से एक ओसामा को गिरफ्तार कर लिया गया है. अन्य की तलाश की जा रही है. साथ ही वीडियो और उसके कंटेंट की जांच कराकर आगे की कार्रवाई की जाएगी.


ये भी पढ़ें: महिला टीचर की क्रूरता! घड़ी चोरी के आरोप में जलाया छात्र का हाथ, मां ने लगाई न्याय की गुहार