UP News: आजमगढ़ में पिछले दिनों श्रेया तिवारी की मौत के बाद श्रेया के वकील ने कहा कि स्कूल का पक्ष बहुत मजबूत है इसी कारण हमको न्याय नहीं मिला. स्कूल वाले मजबूत हैं, इसलिए न्याय नहीं मिल रहा है. बता दें कि 31 जुलाई को आजमगढ़ में चिल्ड्रन गर्ल्स स्कूल में श्रेया तिवारी की मौत के प्रकरण में आज उसके वकील ने एक बड़ा आरोप लगाया है. श्रेया के वकील ने कहा कि जो स्कूल का पक्ष है वह बेहद मजबूत है और इसीलिए उनकी लड़की को न्याय नहीं मिल रहा है.
श्रेया के वकील ने आरोप लगाते हुए कहा कि स्कूल के पक्ष को यकीन था कि आजमगढ़ के एसपी सही कार्यवाही करेंगे और अगर सही कार्यवाही हुई तो स्कूल पक्ष फंस जाएगा. इसी कारण ऊपर के अधिकारी आईजी से जांच को आजमगढ़ के बाहर उसी रेंज में दूसरे जनपद मऊ में ट्रांसफर करा दिया. मऊ जनपद के एसपी ने सीओ धनंजय मिश्र को इसकी जांच 8 अगस्त को दी और उन्होंने 1 दिन में ही जांच करके 169 की रिपोर्ट लगा दी और इसी रिपोर्ट को 14 तारीख को कोर्ट में लगा दिया गया.
न्याय का गला घोट दिया गया यह बहुत दुखद
पीड़िता के वकील ने कहा कि अगर यह जांच आजमगढ़ के एसपी अनुराग आर्य के अधीन होती तो इस तरीके की नौबत ना आती और उन्हें न्याय मिलता. उन्होंने यह भी कहा कि उन्होंने कई तरीके के केस लड़े हैं लेकिन इस तरह न्याय का गला घोट दिया गया यह बहुत दुखद है. पीड़िता के वकील अब इस मामले को लेकर हाईकोर्ट में अपील करने वाले हैं उनका कहना है कि अब हाईकोर्ट ही उनका सहारा है. इस मामले में आईजी अखिलेश मीणा से संपर्क करने की कोशिश की गई लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो पाया.