Azamgarh News: आजमगढ़ में पुलिस और आबकारी टीम (Excise Team) के द्वारा संयुक्त छापेमारी में नकली शराब बनाने और बेचने वाले 13 लोग गिरफ्तार किए गए हैं. उनके कब्जे से 1020 लीटर रेक्टिफाइड स्पिरिट, 33 पेटी शराब, 90 खाली शराब की बोतल, लगभग 1 लाख 40 हजार शराब की बोतलों के ढक्कन, 2 किलो यूरिया विभिन्न कंपनियों के 11 मोबाइल और एक मोटरसाइकिल बरामद की गई है.
चुनाव को देखकर लाया गया था
पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने खुलासा कर बताया कि सिधारी थाना क्षेत्र के सरफुद्दीनपुर स्थित एफसीआई गोदाम के पीछे पुलिस ने छापेमारी की. इस दौरान यह सफलता मिली. गिरफ्तार लोगों में चंदन यादव और रवि प्रकाश गुप्ता जो मिलावटी शराब तैयार कर पहले भी बेचते आए थे हैं. इनके द्वारा चुनाव में बढ़ते शराब की खपत को देखकर इस समय यह माल लाया गया था.
पांच जिलों में फैला है नेटवर्क
पता चला है कि पिछले 1 साल में इन्होंने 30 करोड़ की राजस्व हानि कराई है. इनका 5 जिलों में नेटवर्क फैला हुआ है. गिरफ्तार अभियुक्त में अटल बिहारी बाजपेई, राजेन्द्र यादव पुत्र जगनरायन यादव, सर्वेश कुमार, सचिन चौबे, हंसराज यादव, राजेश, मनोज यादव, राकेश चौहान, राजेश, अरुण जायसवाल सीतापुर, चन्दन यादव, रवि प्रकाश गुप्ता सराय लखन्सी मउ और रामध्यान हैं.
ये भी पढ़ें: