Azamgarh Crime: गैंग के निशाने पर होते थे कुंआरे युवक, हरियाणा के दूल्हों को ठगने वाली दुल्हन समेत छह गिरफ्तार
UP News: लुटेरी दुल्हन बेहद शातिर तरीके से कुंआरे युवकों को चूना लगाने का काम करती थी. आजमगढ़ पुलिस ने लुटेरी दुल्हन समेत छह आरोपियों को धर दबोचा.
Azamgarh Crime News: अहरौला थाना क्षेत्र के खादारामपुर गांव से पुलिस ने लुटेरी दुल्हन समेत छह आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. मामला हरियाणा के कई युवकों से ठगी का है. शादी के नाम पर ठगी करनेवाले आरोपियों को पुलिस तलाश कर रही थी. पुलिस ने बताया कि कुंआरे युवक गैंग के निशाने पर होते थे. गैंग शादी कराने के नाम पर ठगी की वारदात को अंजाम देता था. एसपी ग्रामीण अरुण कुमार दीक्षित ने बताया कि दस सितंबर को हरियाणा में दुल्हन निजामाबाद के शीतला माता मंदिर से शादी कर पति के साथ लौट रही थी. रास्ते में उसने साथियों के साथ मिलकर युवक को लूट लिया. लूट की घटना को अंजाम देने के बाद गैंग फरार हो गया.
शादी के नाम पर कुंआरे युवकों को बनाया जाता था निशाना
10 सितंबर को हरियाणा के रेवाड़ी जनपद निवासी हरिराम ने अहरौला थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी. आरोप था कि जौनपुर जनपद के सरपतहा थाना क्षेत्र के बरउद गांव निवासी रामकुमार, सुल्तानपुर जनपद के दोस्तपुर थाना क्षेत्र के हेना गांव निवासी रामकुंदन, राज तिवारी, दो लड़कियां और कुछ अन्य लोगों ने शादी का झांसा देकर धोखाधड़ी से तीन लाख 47 हजार रुपये, जेवरात, कपड़े और तीन मोबाइल लेकर भाग गए. पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच कर रही थी.
पुलिस ने लुटेरी दुल्हन समेत गैंग के छह सदस्यों को पकड़ा
अहरौला थाने की पुलिस ने फुलवरिया बाजार में आरोपी अंगद कुमार निवासी विहरा बुजुर्ग थाना अतरौलिया, बृजेश कुमार निवासी कौड़िया शाहगंज थाना शाहगंज जनपद जौनपुर, रामबुझ निवासी लेदौरा थाना अहरौला, राजकुमार निवासी बरऊद थाना सरपतहां जनपद जौनपुर, रामसुन्दर उर्फ कुन्दन निवासी ढेमा थाना दोस्तपुर जनपद सुल्तानपुर और कंचन निषाद निवासी लेदौरा थाना अहरौला को गिरफ्तार किया. पुलिस ने गैंग के पास से 83 हजार रुपये बरामद किए. बताया जाता है कि लुटेरी दुल्हन शादी के बाद ससुरालवालों को बेहोश कर नकदी और सामान लेकर रफूचक्कर हो जाती थी.
Ghaziabad News: गाजियाबाद में ट्रेडमिल पर दौड़ते-दौड़ते 26 साल के युवक की मौत, CCTV में कैद हुई घटना