Azamgarh News: आजमगढ़ के मुबारकपुर थाना क्षेत्र के मुबारकपुर कस्बा में पुरा सोफी मुहल्ले में गली में घर के बाहर कुर्बानी का भैंस काटने को लेकर पड़ोसियों में जमकर मारपीट हो गई. कुर्बानी के बाद बह रहे खून को लेकर विवाद शुरू हुआ था. एक पक्ष का कहना था कि वह पानी से खून धो रहा है जबकि दूसरा पक्ष अपने घर के बाहर गंदगी फैलाने से नाराज था. इस दौरान दोनों पक्षों में चाकू बाजी व मारपीट हुई. जिससे दोनों पक्षों के चार-चार लोग कुल आठ लोग घायल हो गए. पुलिस ने सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर वैधानिक कार्रवाई में जुटी हुई है.


एक पक्ष के घायल कैफ ने बताया कि उसके पक्ष के उसके चाचा वसीम अहमद, शरीफ अहमद और उसके दादा इफ्तिखार अहमद घायल हुए हैं. वहीं दूसरे पक्ष के सउद ने बताया कि उसका भाई साहेब, सकेब और फजले रब्बी घायल हुए हैं. सउद ने बताया कि पड़ोसी रिजवान अहमद उसके भाई लड़के भतीजे और अन्य लोग गली में ही भैंस काट रहे थे. दोनों पक्ष के तीन-तीन लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद छोड़ दिया गया. जबकि एक-एक व्यक्ति का इलाज जिला अस्पताल में अभी चल रहा है.


क्या बोले एसपी सिटी शैलेंद्र लाल
इस मामले में एसपी सिटी शैलेंद्र लाल ने बताया की मुबारकपुर में नाली के गंदा पानी के निकलने को लेकर चचेरे भाइयों के बीच में मारपीट हुई है. मारपीट करने के बाद एक- दूसरे के ऊपर ये हमलावर हो गए. वहीं इस मारपीट में 8 लोग घायल हो गए. जिसमें मोहम्मद मोहम्मद कैफ और फजले रब्बी को अधिक चोट आई है. जिनको इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. एसपी सिटी ने बताया की दोनों पक्षों से तहरीर प्राप्त कर मुकदमा दर्ज करके वैधानिक कार्रवाई की जाएगी.


ये भी पढ़ें: UP Politics: राहुल गांधी के रायबरेली चुनने के पीछे यह है कांग्रेस का यूपी में प्लान! BJP और BSP की बढ़ेंगी मुश्किलें?