UP Nikay Chunav 2023 Voting: आजमगढ़ में सपा और बीजेपी कार्यकर्ताओं के बीच झड़प, मौके पर पहुंची कई थानों की फोर्स
Azamgarh Nikay Chunav 2023 Voting: एसपी ग्रामीण ने बताया कि प्रत्याशियों के समर्थकों के बीच झड़प हुई है अगर इसमें वैधानिक कार्यवाही बनती है तो की जाएगी घटना में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है.
Azamgarh Nikay Chunav 2023: आजमगढ़ में नगर निकाय चुनाव के मतदान में शहर से लेकर ग्रामीण अंचल तक में प्रत्याशी समर्थकों में झड़प होती रही. जिसका नतीजा रहा कि पुलिस दिनभर हांफती रही. मतदान के दौरान सुबह जहां शहर के वेस्ली इंटर कॉलेज में सभासद पद के 2 प्रत्याशियों के समर्थकों के बीच मारपीट हुई. वहीं शाम होते होते नगर पंचायत महाराजगंज में बीच बाजार में अध्यक्ष पद हेतु भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी और समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी के समर्थक आपस में भिड़ गए.
प्रत्याशी समर्थकों को पुलिस ने खदेड़ा
इस दौरान बात तो तू-तू मैं-मैं से शुरू हुई इसके बाद मारपीट में तब्दील हो गई. इस मारपीट में कुछ लोगों के चोटिल होने की सूचना है. इस घटना की सूचना मिलते ही एसपी ग्रामीण अरुण कुमार दीक्षित, एडीएम वित्त एवं राजस्व आजाद भगत सिंह एसडीएम और सीओ कई थानों की फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए. पुलिस ने बल प्रयोग करके प्रत्याशी समर्थकों को खदेड़कर कर स्थिति नियंत्रण में की. इस मामले को लेकर एसपी ग्रामीण ने बताया कि प्रत्याशियों के समर्थकों के बीच झड़प हुई है अगर इसमें वैधानिक कार्यवाही बनती है तो की जाएगी घटना में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है.
आजमगढ़ में 5:00 बजे तक 53.14% हुआ मतदान
वहीं आजमगढ़ में 5:00 बजे तक के वोटिंग परसेंटेज की बात करें तो जिले में 53.14% रहा. नगर पालिका आजमगढ़ में 43.98%, नगर पालिका मुबारकपुर में 55.65%, नगर पालिका बिलरियागंज में 49.01%, नगर पंचायत जहानागंज 55.65%, नगर पंचायत महाराजगंज 63.51%, नगर पंचायत अजमतगढ़ 60.00%, नगर पंचायत जीयनपुर 64.45%, नगर पंचायत फूलपुर 62.90%, नगर पंचायत माहुल 59.75%, नगर पंचायत निजामाबाद 55.03%, नगर पंचायत सरायमीर 54.87%, नगर पंचायत अतरौलिया 65.19%, नगर पंचायत बुढ़नपुर 57.33%, नगर पालिका कटघर लालगंज 63.05%, नगर पंचायत में नगर 61.04% और नगर पंचायत मार्टिनगंज 53.07% रहा. बता दें कि यूपी निकाय चुनाव के नतीजे 13 मई को जारी होंगे और मतगणना 13 मई को सुबह 8 बजे से शुरू हो जाएगी.