UP Politics: आजमगढ़ (Azamgarh) में सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य (Swami Prasad Maurya) ने बीजेपी को आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा कि ईस्ट इंडिया कंपनी से बड़ी लुटेरी बीजेपी सरकार है. स्वामी प्रसाद मौर्या ने कहा कि इस समय राजनीतिक और सामाजिक परिदृश्य बहुत ही खराब है. उन्होंने कहा कि रोजमर्रा के सामान का दाम बेतहाशा बढ़ा है. मक्खन, दूध, दही पर भी बीजेपी सरकार ने जीएसटी लगा दिया. बीजेपी सरकार ईस्ट इंडिया कंपनी से भी बड़ी लुटेरी है. सपा नेता ने कहा कि बीजेपी सरकार से पहले डीजल 56 रुपए प्रति लीटर मिलता था. अब सौ के पार पेट्रोल का दाम हो गया है.
महंगाई के मुद्दे पर सपा नेता ने बीजेपी को घेरा
खाना पकाने के लिए रसोई गैस भी 1200 रुपए में मिल रही है. उन्होंने कहा कि ईस्ट इंडिया कंपनी भारत का पैसा विदेश ले जाकर तिजोरी में रखती थी. लेकिन बीजेपी सरकार में पैसा उठाकर अंबानी और अडानी को दिया जा रहा है. निजीकरण के नाम पर अडानी-अंबानी को भारत की संपत्ति सौंपी जा रही है. बंदरगाह, एयरपोर्ट, एयर इंडिया, ट्रेन, बैंक, एलआईसी निजी कंपनी को सौंपा जा रहा है. पिछली सरकारें निजी कंपनियों को राष्ट्रीयकृत बनाने का काम करती थीं. अब वर्तमान सरकार में राष्ट्रीयकृत से निजी कंपनी बनाने काम हो रहा है. सपा नेता ने कहा कि बेशकीमती कंपनियों को निजी हाथों में सौंपने से युवाओं की नौकरियों का रास्ता बंद हो गया है.
'ईस्ट इंडिया कंपनी से भी बड़ी लुटेरी सरकार'
बीजेपी सरकार आउटसोर्सिंग की नौकरी को सरकारी मान रही है. स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा देश में संविधान कुचला जा रहा है. ईडी, सीबीआई, इनकम टैक्स का इस्तेमाल विपक्षियों को कुचलने के लिए किया जा रहा है. विरोधियों के ठिकानों पर छापा पड़वाया जा रहा है. बुनियादी मुद्दों पर बहस से बचने का सरकार ने शॉर्टकट रास्ता अपनाया है. लोगों की भावनाओं को उकसाने का काम बीजेपी सरकार कर रही है. हिंदू मुस्लिम के भाईचारा को खत्म कर आपस में लड़ाने पर काम हो रहा है. आजमगढ़ पहुंचने पर पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्या का लोगों ने सिक्कों से तौल कर स्वागत किया.