Azamgarh News: जनपद आजमगढ़ के रौनापार थाना क्षेत्र के रहने वाले परिवार ने बेटी के साथ रेप की शिकायत लेकर पुलिस अधीक्षक के ऑफिस आए थे. परिजनों का आरोप है कि, 10 वर्षीय बालिका के साथ 8 अक्टूबर की रात रेप की घटना को अंजाम दिया गया. पीड़ित बालिका को चक्रपाणिपुर मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था. जहां इलाज के दौरान मौत हो गई. इस मामले को लेकर रौनापार थाने में शिकायत दर्ज कराई गई थी, पर मामले को थाने की पुलिस ने गंभीरता से नहीं लिया. इससे नाराज होकर बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने SP ऑफिस पहुंचकर शिकायत की.


युवक पर भड़के एसपी 


रेप पीड़िता की मौत के मामले में सुनवाई न होने से नाराज युवक ने SP की गाड़ी के आगे लेटकर उसे रोक लिया. इस बात से नाराज होकर SP सुधीर कुमार सिंह गाड़ी से उतरकर युवक को पकड़ कर ऑफिस के अंदर ले गए. यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. इस बारे में पीड़ित का कहना है कि, यदि वनवासी समाज को न्याय नहीं मिला तो हम लोग सड़क पर उतरने के लिए मजबूर होंगे.


पुलिस की सफाई 


पुलिस के अनुसार, इस मामले में लड़की की मृत्यु का कारण पीएम रिपोर्ट में death due to septisemia आया है. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि, रौनापार थाने के लोग जनसुनवाई के दौरान मिले थे. उनके प्रार्थना-पत्र पर सुनवाई के दौरान मुकदमा दर्ज करने का आदेश दे दिया. जनसुनवाई के बाद संतुष्ट होकर आफिस से बाहर चले गए थे. जब मैं बाहर निकला तो उनमे से एक लड़का कार के आगे लेट गया तथा कुछ लोगों द्वारा पत्थर मारने का प्रयास किया गया. जिस पर मेरे द्वारा तत्काल उतर कर गाड़ी के आगे से हटाया गया तथा युवक को हिरासत में लिया गया, जिसे छोड़ा जा रहा है. 


ये भी पढ़ें.


Navratri in Noida नोएडा में नवरात्रि की धूम, महाअष्टमी पर पंडालों में भक्तों की उमड़ी भीड़