Azamgarh News: आजमगढ़ के जिला चिकित्सालय की स्थिति का जायजा लेने के लिए मंगलवार को दिन में महिला आयोग की सदस्य डॉक्टर प्रियंका मौर्या ने औचक निरीक्षण किया. इस दौरान वह वार्डों में जाकर चिकित्सा व्यवस्था की जानकारी व सुविधाओं की जानकारी ली और मरीजों को मिल रही सुविधाओं के बारे में उनसे व परिजनों से जानकारी लेकर डॉक्टरों को निर्देश दिए.


वार्डों में भर्ती मरीजों के लिए ठंड में क्या व्यवस्था की गई है? उसके बारे में पूछताछ की और स्थिति की जानकारी ली. इसके अलावा भोजन में क्या पक रहा है? इसको जानने के लिए वह सीधे जिला चिकित्सालय के किचन में जा पहुंची. यहां पर मरीज को मिलने वाले भोजन का उन्होंने जायजा लिया. एक-एक खाने की उन्होंने जांच की. इस दौरान दाल के नीचे से जले होने की बात कहते हुए वहां मौजूद प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डॉ बालचंद प्रसाद व किचन के प्रभारी से नाराजगी जताई. रोटी के भी ठीक से न फूलने पर खाना बनाने वाले को सुधार लाने को कहा, जब इस पर टालमटोल किया गया तो और तेज फटकार लगाई कि वह भी खाना बनाना जानती हैं. इसलिए उनको ज्यादा समझाने की जरूरत नहीं है. खाने की क्वालिटी में जल्द सुधार का निर्देश दिया.


राज्य महिला आयोग की सदस्य प्रियंका मौर्या कमियों को दूर करने के निर्देश दिए
वहीं चिकित्सालय परिसर में साफ सफाई का भी जायजा लेते हुए कहा कि इसमें भी जगह जगह कमी मिली है. उन्होंने चेतावनी दी कि इस प्रकार की व्यवस्था नहीं चलेगी और इसमें सुधार होना चाहिए. उन्होंने कहा कि वह फिर यहां आकर सुधार का निरीक्षण करेंगी. इस मामले पर राज्य महिला आयोग की सदस्य प्रियंका मौर्या ने कहा कि मैने निरीक्षण किया. निरीक्षण में कुछ कमियां पाई गई है. लेकिन इलाज को लेकर मरीज डॉक्टर से संतुष्ट हैं, जो भी कमियां पाई गई है उसमें शीघ्र सुधार करने के लिए संबंधित कर्मचारियों अधिकारियों को निर्देशित कर दिया गया है. उम्मीद है कि जब मैं आगे निरीक्षण करूंगी तो यह सारी कमियां दूर हो जाएगी.


यह भी पढ़ें- यूपी में अधिकारियों से मिलने गए तो अब नहीं ले जा सकेंगे उपहार, राज्यपाल ने दिए निर्देश