Road accident in azamgarh: आजमगढ़ कंधरापुर थाना क्षेत्र के मंदुरी के पास मंगलवार की देर रात गन्ना लदी ट्रॉली और पिकअप की टक्कर हो गई. इस घटना में एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि 22 लोग घायल हो गए. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और घायलों को एंबुलेंस से अस्पताल भेजा.


मऊ जिले के लगभग 24 लोग एक पिकअप में सवार होकर आजमगढ़ और अम्बेडकर नगर जनपद की सीमा पर लगने वाले गोविंद साहब मेले में दर्शन के लिए गए थे. देर रात वह पिकअप से वापस मऊ जा रहे थे. कंधरापुर के करीब मंदुरी की तरफ से एक गन्ना लदी ट्रैक्टर और ट्रॉली आजमगढ़ की तरफ आ रही थी. तभी पीछे से आ रही तीव्र गति पिकअप ने गन्ना लदी ट्रॉली में जोरदार टक्कर मार दी.


पिकअप में सवार 22 लोग घायल और 1 की मौत
इस टक्कर में पिकअप सवार एक की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि पिकअप में सवार 22 लोग घायल हो गए. घटना की जानकारी मिलते ही कंधरापुर थाने की पुलिस भी मौके पर पहुंच गए. पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा साथ ही मृतक के शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा चुका है. इस दुर्घटना की सूचना मिलते ही जिले के स्वास्थ्य विभाग के साथ ही पुलिस के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए. पिकअप में सवार 22 लोग मऊ जनपद के सरायलखंसी थाना क्षेत्र के अमारी गांव के रहने वाले हैं.


पुलिस मामले की जांच कर रही है
घटना की सूचना मिलते ही एसपी सिटी शैलेंद्र लाल और सीओ सिटी गौरव शर्मा जिला अस्पताल पहुंचे और घायलों का हाल जाना. एसपी सिटी शैलेंद्र लाल ने बताया कि घटना में कुल 22 लोग घायल हुए हैं. जबकि एक महिला बचिया देवी निवासी अमारी थाना सरायलखंसी जनपद मऊ की मौत हो गई. उन्होंने बताया कि, गन्ने से लदी ट्रैक्टर ट्रॉली ने पिकअप को पीछे से टक्कर मार दी जिससे हादसा हुआ हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और घायलों का उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.


यह भी पढ़ें- उत्तराखंड में महिलाओं की सुरक्षा के लिए पिंक फोर्स का गठन, 4 एसआई, 12 कांस्टेबल होंगे तैनात