Azamgarh Crime News: उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ (Azamgarh) जिले के अहिरौला क्षेत्र में लगातार चोरी की घटनाएं सामने आ रही हैं. अहिरौला थाने की पुलिस चोरों को पकड़ने और चोरी पर अंकुश लगाने में पूरी तरह विफल साबित हो रही है. बीती रात थाना क्षेत्र के पखनपुर डिहवा डिहवा इलाके में लूट (Loot) की बड़ी घटना सामने आई है जिसने पीड़ित से लेकर पुलिस प्रशासन के होश फाख्ता कर दिए हैं.
यह घटना अशोक सिंह नाम के एक व्यक्ति के घर में हुई है. अशोक सिंह के घर के सदस्य रात में जब सो गए तो चोर पीछे के तरफ़ लगे खिड़की को तोड़कर घर में घुस गए और घर में लाकर रखे गए लाखों के जेवरात और चार लाख नगद चुराकर रफूचक्कर हो गए. ऐसा लग रहा है जैसे उन्हें इस बात की भनक लग चुकी थी कि घर में कीमती सामान रखा हुआ है. पीड़ित अशोक सिंह और उनकी पत्नी ने बताया कि जेवर की कीमत 75 लाख के आसपास थी. यह जेवर घर के सात सदस्यों के थे.
एटीएम और बीमा पॉलिसी के कागज तक चुरा ले गए चोर
पीड़ितों ने आगे बताया कि घर से और भी सामान चोरी हुई है जिसमें सात एटीएम और बीमा पॉलिसी के सभी बॉन्ड भी शामिल हैं. पीड़ित द्वारा अहिरौला थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत करने की तहरीर दी गई है. मौके पर अहिरौला थाना प्रभारी योगेंद्र बहादुर सिंह फॉरेंसिक टीम और एसओजी प्रभारी संजय कुमार सिंह के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी. अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण राहुल भूरिया ने बताया है कि अहिरौला थाना क्षेत्र के अंतर्गत अशोक नामक व्यक्ति के घर में चोरी हुई है. चोर पीछे की खिड़की से आकर सोने और चांदी समेत कुछ नकदी भी ले गए हैं. पुलिस टीम द्वारा मौके पर पहुंचकर छानबीन की जा रही है.
ये भी पढ़ें -