आजमगढ़: उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले से दर्दनाक खबर सामने आई है. यहां आंगनबाड़ी से मिले दूध को पीने से जुड़वा बच्चों की मौत हो गई है. बच्चों की मौत के बाद परिवार में हड़कंप मच गया. परिजनों ने जांच की मांग करते हुए प्रदर्शन भी किया. 2 महीने पहले ही जुड़वा बच्चों का जन्म निजी अस्पताल में हुआ था.
जांच समिति का गठन
दर्दनाक मामला मुबारकपुर थाना क्षेत्र के काशीपुर गांव का है. मामले को लेकर जिलाधिकारी राजेश कुमार ने जांच समिति का गठन किया है. जांच समिति का गठन ज्वाइंट मजिस्ट्रेट की अध्यक्षता में हुआ है. जांच समिति में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट के अलावा जिला कार्यक्रम अधिकारी और उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी बतौर सदस्य नामित किए गए हैं.
ये भी पढ़ें: